दूसरे राज्यों से चोरी दो गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर दादरी ऑथोरिटी में एसडीएम व आरसी क्लर्क के साथ मिलीभगत कर करवाया रजिस्ट्रेशन

सीएम फ्लाइंग ने रिकार्ड खंगाल पकड़ी हेराफेरी, तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू व आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्यों पर किया केस दर्ज


चरखी दादरी ऑथारिटी में तत्कालीन एसडीएम तत्कालीन आरसी क्लर्क द्वारा मिलीभगत कर दूसरे राज्यों से चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकार्ड खंगाला। जिसके बाद दो चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर दोबारा रजिस्ट्रेशन होने का खुलासा हुआ है। सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू महिला आरसी क्लर्क राजकुमारी सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।

राजस्थान व महाराष्ट्र से चोरी दो गाड़ियों का किया रजिस्ट्रेशन

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज एसआई अनूप सिंह ने एसडीएम कार्यालय का रिकार्ड खंगाला। इसमें उन्होंने 2016 में हुए रजिस्ट्रेशन की फाइले जांची। फर्जी दस्तावेज लगाकर इन गाड़ियों का दादरी ऑथोरिटी से रजिस्ट्रेशन नंबर बदला गया है। इनमें एक राजस्थान की गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 7957 किया हुआ है और दूसरी गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 1249 दिया गया है। सिटी एसएचओ वीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि तत्कालीन एसडीएम तत्कालीन मोटर रजिस्ट्रेशन लिपिक ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिली भगत करके चोरीशुदा गाड़ीयों की दादरी में दोबारा दूसरे नंबरों पर गलत रजिस्ट्रेशन करने पर इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *