देवघर एयरपोर्ट: बीजेपी सांसद दुबे समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर

रणघोष अपडेट. देशभर से


झारखंड से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे, दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी सहित नौ लोगों के खिलाफ झारखंड के कुंडा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने देवघर एयरपोर्ट पर सूर्यास्त के बाद चार्टर्ड फ्लाइट को टेक ऑफ करने के लिए अधिकारियों को मजबूर किया। बताना होगा कि कुछ दिन पहले निशिकांत दुबे मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा व कुछ लोगों के साथ झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के बाद अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।इस साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट से अभी रात को विमानों के उड़ने की व्यवस्था नहीं है और सूर्यास्त से आधे घंटे पहले ही उड़ान सेवाएं जारी रह सकती हैं। इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर आरोप है कि 31 अगस्त को वह अपने बेटों, सांसद मनोज तिवारी और कुछ अन्य लोगों के साथ एयरपोर्ट के हाई सिक्योरिटी एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी रूम में घुसे और अधिकारियों को मजबूर किया कि उनके चार्टर्ड विमान को टेक ऑफ करने की अनुमति दी जाए। इसे लेकर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज सुमन अनान की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सभी 9 लोगों के खिलाफ दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ट्विटर पर बहस

इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और देवघर के उपायुक्त आईएएस अफसर मंजूनाथ भजंत्री के बीच ट्विटर पर भी बहस हुई है। आईएएस अफसर ने ट्वीट कर कहा है कि नाइट लैंडिंग का मामला विचाराधीन है लेकिन जब नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है और आए दिन कई उड़ानें रद्द हो रही हैं तो आपका चार्टर्ड विमान शाम को 6:17 पर कैसे उड़ा जबकि सूर्यास्त होने का समय 6:03 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *