धारूहेड़ा- रेवाड़ी- बावल मैट्रो परियोजना पर रणघोष का शंखनाद

 हमें मैट्रो रेवाड़ी-बावल तक चाहिए, इस आवाज ने सभी को जगा दिया


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

 रविवार को रेवाड़ी पूरी तरह एक मंच पर एक साथ नजर आया। 100 से ज्यादा संगठनों के पदाधिकारी एवं जागरूक नागरिकों ने  धारूहेड़ा- रेवाड़ी- बावल मैट्रो परियोजना को इधर से उधर नहीं होने का संकल्प लिया। हरियाणा सरकार रेवाड़ी की भावनाओं का पूरा सम्मान करेगी। यह मजबूत भरोसा देकर कोसली विधायक लक्ष्मण यादव, हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन अरविंद यादव व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने इसे सही समय पर सही कदम बताया। हरियाणा कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल कार्यक्रम में ज्यादा व्यस्त होने की वजह से नहीं पहुंच पाए लेकिन विश्वास दिलाया कि यह जनमत की आवाज है। सरकार भी इसका पूरा मान रखेगी। मैट्रो बावल तक आए। इसकी पुरजोर वकालत में कमी नहीं छोड़ेगे। हमारी सरकार सकारात्मक मसलों का हमेशा से ही सम्मान करती रही है। इस अवसर  पर सर्वसम्मति से एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। यह कमेटी जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात कर मैट्रो को धारूहेड़ा की बजाय रेवाड़ी- बावल तक पहले फेज में पूरा करने की योजना को पूरा करवाने की मांग को रखेगी।   शहर का आदिती पैलेस रविवार को इस बात का गवाह बन गया कि जब भी इस क्षेत्र के साथ भेदभाव व अनदेखी होगी। रेवाड़ी एक आवाज पर अपनी बात कहने के लिए एकजुट नजर आएगा। हरियाणा टूरिज्म चेयरमैन अरविंद यादव पूरे तेवर में नजर आए। उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि यह हमारे इलाके की बेहद जायज ओर तर्कसंगत मांग है। ऐसे में जब सारी प्रक्रिया बावल तक पूरी कर ली गई है। सरकार को जगाना पड़ता है, बताना पड़ता है।  ऐसे में पहले फेज में मैट्रो को धारूहेड़ा तक रोक देना किसी सूरत में तर्कसंगत सही नही है। हम मुख्यमंत्री से संज्ञान में लाएंगे। हमारी सरकार हमेशा से ही जनभावनाओं का सम्मान करती रही है। उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि सरकार इस सही मांग को हर हालत में पूरा करेगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल संपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं।  पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कहा कि जब जब हमारा इलाका अपने हक की आवाज में खड़ा हुआ है उसे सफलता मिली है। हम सभी जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस प्रोजेक्ट को बावल तक पूरा करने की मांग को स्वीकृत कराएंगे।  कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि वे सदन में उठी इस आवाज के साथ है। यह सही समय पर सही आवाज है। बावल तक मैट्रो आते ही रेवाड़ी की तस्वीर खुबसूरत हो जाएगी। यहां की जिंदगी में बेहतर बदलाव आएगा। भाजपा सरकार इसी इरादों के साथ आगे बढ़ रही है। हम इस मांग को अमल में लाने पर सरकार के समक्ष मिलकर पैरवी करेंगे। अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े सामाजिक शख्सियत एवं भाजपा नेता नवीन अरोड़ा ने कहा कि जब भी कोई  सामाजिक मुद्दे उठे हैँ सभी संगठन एक मंच पर नजर आए हैं। एम्स का संघर्ष इस बात का प्रमाण है। यह जज्बा रेवाड़ी को अलग प्रस्तुत करता है जिस पर हमें गर्व है। मैट्रो हमारे इलाके लिए लाइफ लाइन है इसलिए इस मुददे पर हम सभी की एक आवाज है। आयोजन की अध्यक्षता सामाजिक हस्ती अजय मित्तल ने की।  मंच का कुशल संचालन गुरुटेक सोसायटी में आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रशांत यादव ने किया। अमनगनी ग्रुप के एमडी त्रिलोक शर्मा ने अंत में सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह विचार करना चाहिए यह 2009 का प्रोजेक्ट है। 14 साल बाद भी हमें अनुरोध करना पड़ रहा है तो यह हमारी त्रुटि है। जिसे दूर करने के लिए हम सभी को गुरुग्राम से बावल तक सात्विक एवं सकारात्मक आंदोलन का रूप देंगे।

 तीन घंटे से अधिक समय तक चला मंथन

शहर में राजनीतिक सामाजिक कार्यक्रम ज्यादा होने के बावजूद इस आयोजन में संगठनों की मौजूदगी सराहनीय रही। इसमें विशेष तौर से सेक्टर की आरडब्ल्यूए 1,3, 4, रोटरी क्लब, आरसीसीआई, बार एसोसिएशन रेवाड़ी, आईएमए रेवाड़ी, बार एसोसिएशन बावल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ, बीएमजी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स, अर्बन लैँड मैनेजमेंट (अमनगनी) लांयस क्लब, रेवाड़ी रियल एस्टेट डीलर एसोसिएशन, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, अग्रवाल सभा, लघु उद्योग भारती, काठ मंडी व्यापार संगठन रेवाड़ी, दी रेवाड़ी इनवर्टर बैटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन रेवाड़ी, लांयस क्लब पॉजीटिव क्लब रेवाड़ी, हरियाणा स्टेट टीचर एसोसिएशन, व्यापार मंडल रेवाड़ी, रेवाड़ी एजुकेशनिस्ट ट्रस्ट, मजदूर संघ,   महावर वैश्य महासभा, एक कदम मानवता की ओर, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा,   सीए एसोसिएशन, जैन सभा, ब्राह्माण सभा,  यादव कल्याण सभा, मोती चौक व्यापार संगठन, कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन, राष्ट्रीय व्यापार संघ, गुरु टैक आरडब्ल्यूए, लार्ड कृष्णा एजुकेशन फाउंडेशन, श्याम दीवाना मंडल, रेवाड़ी- बावल- धारूहेड़ा के नगर पार्षद, जिला पार्षद, ग्राम पंचायती सदस्य उपस्थित रहे।

इन जागरूक लोगों ने दिखाई अपनी विशेष मौजूदगी

कार्यशाला में सभी आने वाले जागरूक नागरिकों का  हाजिरी रजिस्टर में नाम दर्ज किया गया। जिसमें विशेष तौर से हरियाणा प्राइवेट स्कूल के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव, जवाहरलाल, बार एसोसिएशन रेवाड़ी प्रधान विश्वामित्र यादव, एडवोकेट टार्जन यादव, दिनेश कुमार, केएलपी कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन अमित गुप्ता,  सेक्टर तीन आरडब्ल्एू प्रधान यशपाल यादव, सर्वसुख यादव, एसके शर्मा केवीएस टैक्स, सुनील, रामनिवास, जय सिंह एसएस मेंबर, अमित सिंह एडवोकेट, सुभाष गोयल केवीएस टैक्स, सचिन शर्मा, यज्ञपाल सिंह एसडी स्कूल बोलनी, बीएल यादव, शेर सिंह अध्यक्ष, महिपाल सिंह डीएसीएस  चेयरमैन,  नमृता सचदेवा राष्ट्रीय पंजाबी मंच,दया किशन ती सामाजिक शख्सियत एमपी गोयल,  लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय डाटा, नांगलतेजू पैक्स के चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता, भरत सिंह, मनोज कोसलिया,  अमनगनी ग्रुप के एमडी त्रिलोकचंद शर्मा, जीयो गीता रेवाड़ी के संयोजक नवीन अरोड़ा, रतनेश बंसल, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, गुरुकुलम एवं सोमाणी विद्या पीठ शिक्षा समिति के चेयरमैन एवं भाजपा नेता अमर सोमाणी, आरसीसीआई के कार्यकारी सदस्य बलजीत यादव, सामाजिक सदभावना के अध्यक्ष डॉ. कंवर सिंह यादव, विद्या भारती के अध्यक्ष अजय मित्तल, महावर वैश्य समाज के प्रधान नवल किशोर गुप्ता, ईडन गार्डन सोसायटी के अध्यक्ष कंवर सैनी, नगर परिषद की ब्रांड एंबेसडर प्रिंयका यादव, आरसीसीआई सचिव कृष्ण यादव, एलयूबी नितिन गुप्ता, मैटल मार्केट एसोसिएट मेंबर, सुनील ग्रोवर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, प्रकाश खरखड़ा एक उम्मीद फाउंडेशन अध्यक्ष, रामौतार गुर्जर कांग्रेसी नेता, गोबिंद कुमार एक कदम मानवता की ओर, अश्विनी यादव आल हरियाणा पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन रेवाड़ी, सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ से प्रदीप कुमार, सतपाल, अनिल कुमार, राजेश कुमार, जय सिंह, संजय कुमार, कर्ण सिंह,राकेश कुमार, यशोदा आरडब्ल्यूए, हितेश कालरा, यूलएलएम प्राइवेट लिमिटेड, विनोद जोशी, आरसीसीआई सदस्य,  प्लेटिनम विला आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बीडी अग्रवाल, अनिल यादव रियल स्टेट, संजय सैनी सेक्टर चार,  आरसीसीआई के अध्यक्ष विजय शर्मा, लार्ड कृष्णा एजुकेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष रतीराम, स्वराज इंडिया से लक्ष्मण जांगिड, आप से अभिषेक झाम, संजय शर्मा, समाजसेवी सुखबीर खटाना, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना, आरसीसीआई से अनुराधा यादव, एलएल शर्मा, साहिब सिंह गुरुटैक सोसायटी, जय चौहान अमनगनी, समेत सैकड़ों नामी हस्तियों ने इस प्रयास में अपनी सहभागिता निभाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *