नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन की हर परीक्षा में टॉपर रहे कवंर सिंह, 20 से पहले होगा शपथ समारोह

पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने कंवर सिंह चेयरमैन की वैधता पर लगाई मोहर, प्रत्याशियों की याचिका को खारिज किया


रणघोष खास. धारूहेड़ा से सुभाष चौधरी 

नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन को लेकर मिल रही हर परीक्षा में कंवर सिंह टॉपर बनकर उभरे हैं। बुधवार को पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने कंवर सिंह की दसवीं की मार्क्स सीट को सही ठहराते हुए उनके चेयरमैन बनने की अड़चनों को खत्म कर दिया है। साथ ही प्रत्याशियों की दायर याचिका को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने चुनाव नहीं कराने के विरोध में दायर की थी। सूत्रों के मुताबिक 20 सितंबर से पहले कंवर सिंह चेयरमैन की शपथ ले सकते हैं। सही मायनों में कंवर सिंह की यह जीत उसके चेयरमैन से भी बड़ी ओर इतिहास में दोहराने वाली रहेगी। इस पूरे घटनाक्रम में कंवर सिंह ने संयम बनाए रखा। सोचिए इस शख्स को हराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल से लेकर जेजेपी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला, भाजपा- जेजेपी के छोटे बड़े मंत्री, पदाधिकारियों ने जमकर प्रचार किया। जेजेपी ने उपचुनाव में अपनी सारी ताकत झोंक दी थी। इतना ही नहीं कंवर सिंह जिला प्रशासन के अधिकारियों से लड़ता हुआ चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ भी लड़ा। कंवर सिंह की किसी भी पार्टी में ऐसी कोई मजबूत पकड़ नहीं थी। जीतने के बाद भाजपा में हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव के सहारे मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ तक पहुंचा लेकिन यहां दसवीं की मार्क्स सीट को फर्जी बताकर उसे वहीं रोक दिया गया। धीरे धीरे कंवर सिंह फिर अलग थलग पड़ गया लेकिन उसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी। एक तरफ  कानून का सहारा लेकर दसवीं  की मार्क्स सीट के फर्जी होने के लगे कलंक को धोने का संघर्ष जारी रहा तो दूसरी तरफ उपचुनाव में बेटे जितेंद्र को खड़ा कर फिर मैदान में खड़ा हो गया। इस बार भी उसके साथ कोई ऐसी राजनीतिक ताकत नहीं थी। वह अपनी सादगी एवं जनता से सीधी पैठ के साथ मेहनत करता रहा। उधर उसके खिलाफ मैदान में खड़े सभी प्रत्याशी कंवर सिंह के बेटे जितेंद्र को ही अपना प्रतिद्धंदी मान रहे थे। इसलिए जीत किसी की आसान नजर नहीं आ रही थी।14 सितंबर को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मुलाकात कर कंवर सिंह ने साफ कर दिया कि वह धारूहेड़ा का विकास ही उसकी प्राथमिकता है।  कुल मिलाकर कंवर सिंह की यह जीत एक आदमी की हिम्मत एवं संयम का शानदार उदाहरण है।

One thought on “नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन की हर परीक्षा में टॉपर रहे कवंर सिंह, 20 से पहले होगा शपथ समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *