नगर पालिका- पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा भी एक्शन में, प्रदेश स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन

रणघोष अपडेट. हरियाणा

 प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान होने वाले नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत संस्थाओं के चुनाव को लेकर भाजपा भी पूरी तरह से एक्शन में आ गई है। शुक्रवार को नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी मजबूत भागेदारी को तय करने के लिए अलग अलग प्रदेश स्तरीय प्रबंध समिति का गठन किया।

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में गठित इन कमेटियों में प्रदेश के दिग्गज एवं अनुभवी रणनीतिकारों की टीम बनाई गई है। प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने बताया कि  पंचायती राज चुनाव हेतु गठित समिति में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक महीपाल ढांडा, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, सांसद डीपी वत्स, प्रदेश सचिव रविंद्र बलियाला, महम से शमशेर खरखड़ा, पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के संयोजक कल्याण सिंह एवं प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राजेश कुमार शामिल है। इसी तरह नगर परिषद एवं पालिका चुनाव के लिए गठित समिति में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल कौशिक, सांसद संजय भाटिया, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक कुलभूषण गोयल, जींद से जवाहर सैनी, प्रकोष्ठ के सहसंयोजक देवेंद्र चौधरी, प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अनिल यादव एवं चरखी दादरी से संजय छपारिया शामिल है।  

 पार्टी- सरकार में अरविंद यादव की ताकत शोर मचाने लगी है

 राजनीति हो या किसी भी कॉमन प्लेटफार्म पर किसी भी मसले पर शानदार वकालत करने का हुनर रखने वाले हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव की ताकत अब सरकार ओर पार्टी के अंदर शोर मचाने लगी है। वे दक्षिण हरियाणा के पहले ऐसे नेता है जिन्हें हाईकमान एक के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी से नवाज रही है। चाहे असम विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाकर भेजना, सबसे हाट सीट रोहतक का प्रभारी बनाना यह बताता है कि भाजपा जन्मजात पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही शत प्रतिशत भरोसा करके आगे चल रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *