नप रेवाडी व नपा धारूहेडा के चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाईजर नियुक्त

नप रेवाडी में 108 नपा धारूहेडा में 31 बनाए गए मतदान केंद्र


नगर परिषद रेवाडी नगर पालिका धारूहेडा के चुनाव के लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट 14 सेक्टर सुपरवाईजर लगाए गए है, जिनमें नगर परिषद रेवाडी के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 सेक्टर सुपरवाईजार तथा नगर पालिका धारूहेडा के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट 4 सेक्टर सुपरवाईजार नियुक्त किए गए है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद रेवाडी के होने वाले आम चुनाव में रेवाडी शहर के एक लाख 7 हजार 317 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में 55 हजार 832 पुरूष मतदाता 51 हजार 483 महिला मतदाताओं के अलावा दो थर्ड जैंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी के चेयरमैन पद हेतु छह उम्मीदवार 31 वार्ड सदस्यों के लिए 147 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद रेवाडी में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 108 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा मेंहोने वाले आम चुनाव में धारूहेडा शहर के 21 हजार 843 मतदाताओं द्वारा 27 दिसंबर को अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में 12 हजार 68 पुरूष मतदाता 9 हजार 774 महिला मतदाताओं के अलावा एक थर्ड जैंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चेयरमैन पद हेतु 10 उम्मीदवार तथा 17 वार्ड सदस्यों के लिए 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका धारूहेडा में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए कुल 31 मतदान केन्द्र बनाएं गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *