नहीं थम रहा शवों के मिलने का सिलसिला, अब तक 7700 मौतें, करीब 200 आफ्टरशॉक

तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और उसके बाद के झटकों के कारण धराशायी हुई इमारतों में से और शवों के बरामद होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7,700 के पार चला गया है. भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. हजारों इमारतों के मलबे में बचे लोगों को ढूंढ़ने के लिए बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं. दुनियाभर के देशों ने बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए टीम भेजी है. तुर्की के उपराष्ट्रपति फुअत ओकते ने कहा कि सोमवार को देश में आए भूकंप के बाद तुर्की में कम से कम 5,894 लोग मारे गए हैं और 34,810 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि अकेले तुर्किये में ही इमारतों के मलबे से 8,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है और करीब 3,80,000 लोगों ने सरकारी आश्रय स्थलों या होटलों में शरण ली है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में कम से कम 1,832 लोग मारे गए हैं और 3,849 अन्य घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *