नाबार्ड- लार्ड कृष्णा फाउंडेशन से मिलकर महिला किसानों ने की शानदार पहल

सीधे घर पर मिलेगा 55 रुपए केजी शुद्ध दूध, खत्म होगा मिलावट का खेल


– उपभोक्ता दुग्ध के लिए सीधे हेल्पलाइन नंबर 8059343186, 8708173811, 8708219767 से सीधे संपर्क कर सकते हैं।  


 रणघोष अपडेट. रेवाड़ी


केंद्र एवं राज्य सरकार का सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने का विजन अब जमीन पर नजर आने लगा है। नाबार्ड एवं लार्ड कृष्णा फाउंडेशन के सहयोग से पिछले तीन माह में सक्रिय हुए  तीन महिलाओं के संगठन ने मिलकर दुग्ध के क्षेत्र में शानदार पहल शुरू की है। गांव काठुवास, भुडला, कसौला से दुग्ध की सीधी खरीद शुरू कर शहर में सप्लाई शुरू हो गई है।   ये संगठन धवाना, सुलखा एवं धरचाना के नाम से एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम से हैं।  जिसके अंतर्गत करीब 400 महिला किसान सदस्य जुड़ी हुई है। यह संगठन शुद्ध दूग्ध वो भी किफायती दर पर सीधे घरों में पहुंचा रहा है। 14 मार्च को नाबार्ड हरियाणा के  महाप्रबंधक दीपा गुहा ने इस छोटी सी शुरूआत का शुभारंभ किया था। इसमें नाबार्ड के डीएम जगदीश परिहार विशेष सहयोग दे रहे हैं। अभी तक दुग्ध के क्षेत्र में पांच संगठन बन चुके हैं जिसमें 2 हजार महिलाओं को जोड़ा जा चुका है। इन संगठनों ने सीएनजी का टैंपो खरीदा है जिससे घर- घर दूग्ध की डिलीवरी हो रही है। दुग्ध में पानी से लेकर किसी भी तरह की मिलावट को जांचने के लिए यंत्र लगाए गए हैं जिससे तुरंत पता चल जाएगा कि पशुपालक लालच में आकर दुग्ध की गुणवत्ता से छेड़छाड़ कर रहा है या नहीं। मौके पर ही यह जांच यंत्र सबकुछ दिखा देता है कि दुग्ध में कितनी मिलावट है या नहीं है। इस शानदार पहल को संचालित कर रहे लार्ड कृष्णा फाउंडेशन के प्रधान रतीराम ने कहा कि हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को उचित दर पर शुद्ध उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने चिंता जताई कि जिस तरह दुग्ध में मिलावट एवं अन्य पदार्थों को मिलाकर बेचा जा रहा है वह स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। कई घातक बीमारियां शरीर में जन्म ले रही हैं। हमारे संगठन को इस मिशन को सफल बनाने के लिए नाबार्ड का पूरा वित्तिय सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आने वाले समय में हमारे सभी संगठन मिलकर मिल्क चिलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे ताकि महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव लाया जा सके। हमनें एकदम दुग्ध की कीमत 55 रुपए लीटर रखी है। दुग्ध का इस्तेमाल करने से ही इसकी गुणवत्ता का पता चल जाएगा। उपभोक्ता दुग्ध के लिए सीधे हेल्पलाइन नंबर 8059343186, 8708173811, 8708219767 से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *