निमोठ में 224 ग्रामीणों ने लगाई कोविशिल्ड वैक्सीन, बार प्रधान ने किया शुभारंभ

 गांव निमोठ में जिला प्रशासन एवं सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी द्वारा ग्रामीणों के लिए कोविडरोधी फ्री वैक्सीन कैंप लगाया गया। जिसमें 224 ग्रामीणों ने कोविशिल्ड वैक्सीन लगवाई। जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रधान सुधीर यादव व डॉ नदंकिशोर ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर कैंप का शुभारंभ किया। सभी ग्रामीणों ने बार प्रधान सुधीर यादव एडवोकेट का गांव में वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा सीएचसी खोल की मेडिकल टीम का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान सरपंच सत्यवान, ढाणी ठेठरबाद सरपंच परिचित, हनुमान, अनिल, सुनील, संदीप मास्टर, अनिल यादव एडवोकेट , पिंकी, यशवंत ,एडवोकेट देवेंद्र यादव , मास्टर राजेश जैनाबाद व प्रदीप निमोठ समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2021-06-19 at 8.41.57 PM (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *