नूंह प्रेस क्लब ने पत्रकारों की मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपा

जिला नूंह(मेवात) प्रेस क्लब (पंजी.) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नाम सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल को अपनी मांगों के समर्थन में लघु सचिवालय में ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र दुआ की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में संगठन से जुड़े पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार शासन-प्रशासन के बीच एक सेतू के तौर पर कार्य कर रहे हैं, खासकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। कोरोना महामारी काल में संसाधनों का अभाव होने के बावजूद पत्रकारों ने अपना पत्रकारिता धर्म के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभाया हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की पत्रकारों के प्रति सकारात्मक सोच के चलते पत्रकारों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख तक स्वास्थ्य योजना का एक बड़ा फैसला लिया है। इससे पत्रकारों में खुशी का माहौल हैं। लेकिन अभी तक पत्रकारों को मुख्यमंत्री की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। इसी तरह पत्रकारों के हितार्थ मुख्यमंत्री द्वारा अन्य योजनाओं को भी क्रियान्वयन नहीं कराया गया हैं। जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन में सीएम से यह भी कहा है कि उनकी अनुकम्पा से वर्ष 2017 में तावडू उप मण्डल अस्थित्व में आ जाने से कामकाज तो शुरू हो गया हैं लेकिन एपीआरओ का कार्यालय अभी भी शुरू नहीं हो सका हैं इससे सरकार की योजनाओं के साथ-साथ पत्रकारों को समचार भेजने में दिक्कतें आ रही हैं। पत्रकारों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री स्वंय पत्रकारों की मांगों को पूरी करने में दिलचस्पी दिखाकर उन्हें जल्द लागू करवाएंगे।

इस दौरान जिला उपायुक्त शक्ति सिंह, पूर्व विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, डीआईपीआरओ राजन शर्मा, एपीआरओ अशोक राठी, पत्रकार ताहिर हुसैन, अनंतराम खटाना, अनिल मोहनिया, संजय गुप्ता, दीपक कुमार, वेदप्रकाश अदलखा, सुरेन्द्र माथुर, सरफूदीन, सोनू वर्मा, राकेश  वर्मा, राजूदीन घाघस, अभय सिंह सैनी, जुबेर आदि समेत पत्रकार, छायाकार व मीडिया जगत से जुड़े पत्रकार भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *