नेता को सपने देखने वाला ओर साकार करने वाला होना चाहिए: धनखड़

रणघोष अपडेट. चंडीगढ़

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आने वाला कल उनका होगा जो कल की योजना बनाते हैं। जो आगामी योजना बनाते हैं आने वाला समय भी उनका ही होगा, जो पहल करता है लीडर वहीं होता है। आगामी दस वर्षों में जो युवा मोर्चा है वही भविष्य की भारतीय जनता पार्टी होगी। पार्टी अध्यक्ष ने युवाओं को हम करेंगे, अब करेंगे, तब करेंगे का मूल मंत्र देते हुए कहा कि सपने ही प्रगति की राह होते हैं। लीडरशिप सदैव पहल करती है। कल के बारे में सोचना, श्रेष्ठ हरियाणा बनाना चाहते हो तो योजनाएं बनाओं। प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं को ‘‘हरियाणा की प्रगति का आगामी दशक कैसा होगा ’’ विषय पर वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ऑनलाइन जुड़े सभी युवा कार्यकर्ताओं से बारी-बारी उनके विचार भी जानें।

धनखड़ ने कहा कि आने वाले कल के बारे में सोचना और भविष्य को सुनहरी बनाना चाहते हो तो अभी से योजनाएं बनाना शुरू कर दो। जिनके पास सपने होते हैं / योजनायें उनको ही लोग फॉलो करते हैं। पूरी दुनिया प्रगतिगामी व विकासगामी है, जो दृष्टा होता है वहीं सृष्टा भी होता है, कुछ सिर्फ दृष्टा होते हैं तो कुछ सृष्टा होते हैं लेकिन कुछ दोनों ही होते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी ने सपना देखा था कि जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटाना है, राम मंदिर बनाना है । इस सपने को हमने पूरा किया और हम दृष्टा से सृष्टा बनें।

वायु प्रदूषण सबसे बड़ी चुनौति

धनखड़ ने कहा कि बहुत कुछ अच्छा होने के बावजूद भी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं जिनका सामना हम कर रहे हैं। वायु प्रदूषण पर बात करते हुए उन्होंने कहा एनसीआर के शहरों में प्रदूषण के कारण दम घुटता है। हालात कैसे सुधरेंगे इसके बारे में अभी सोचना होगा। पानी की बात करें तो हमारा मैनेजमेंट ठीक नहीं है। सरकार का काफी बजट पानी पर खर्च होता है। इजराइल का हवाला देते हुए धनखड़ ने कहा कि वहां पानी कम है लेकिन उनका मैनेजमेंट काफी अच्छा है। हमारे यहां बारिश ठीक होती है लेकिन इजराइल में इतनी नहीं होती फिर भी उन्होंने पानी को बचाना सीखा है।

 डाटा कंपनियों के बढ़ते वर्चस्व पर जताई चिंता

युवाओं को भविष्य के बारे में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 16 लाख से ज्यादा किसान हैं। आने वाले समय में आमदनी को लेकर बड़ा सवाल प्रदेश के सामने खड़ा होगा। हम इससे बच नहीं सकते। हमने खेतों में काम करना छोड़ दिया है और हम दूसरों पर निर्भर होते जा रहे हैं यह अच्छे लक्षण नहीं है। आने वाले समय में जनसंख्या हमारे लिए बड़ी चुनौति होगी इसके लिए हमने अभी से प्लानिंग करनी है ताकि अगले दस वर्षों में इन चुनौतियों से निपटा जा सके।

हमें अपनी खेती का पैट्रन बदलना होगा

खेती के बारे में बोलते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि दलहन और तिलहन की खेती में हम पीछे हैं। अनाज हमारे पास सरप्लस है। हमें अपनी खेती का विविधिकरण करना होगा। हमें अपनी खेती का पैट्रन बदलना होगा। उन्होंने युवाओं से कहा अभी से सपना देखना शुरू कर दो। वर्चुअल संवाद में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देश मे  युवाओं का महत्व, शिक्षा, तकनीकी, व्यापार, ट्रैफिक, जनसंख्या, प्रदूषण, नए नए स्टार्टअप, ग्रामीण युवाओं के सामने आ रही चुनौतियों, बेरेाजगारी, जल, वायु परिवर्तन, प्रदूषण  व फैल रही नशाखोरी को लेकर दर्जनों विचार अध्यक्ष के सामने रखें और आने वाले 10 वषों में हरियाणा के सामने क्या चुनौतियां होगी और उनका कैसे समाधान हो सकता है इस पर मंथन किया। वर्चुअल संवाद में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, प्रभारी मेहरचंद गहलोत, मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *