पंडित संतराम की पुण्यतिथि वृद्धजन सम्मान दिवस के रूप में मनाई

रणघोष अपडेट. भिवानी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.पंडित संत राम शर्मा की 23वींपुण्यतिथि को शहर के सामाजिक संगठनों जीवन ज्योति फाउंडेशन, रामचन्द्र स्पोटर्स अकादमी, एक विचार -एक सोच मंच, संत कबीर धानक महासभा, जिला जूडो एसोएिसशन व हेमंत सैनी कल्चरल थियेटर एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृद्ध सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। बुधवार को यहां चौधरी बंसीलाल पार्क में पंडित जी की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा पार्क व पेड़ पौधोंकी देखभाल करने वाले व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले 10 वृद्धजनों को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक मा.धर्मवीर नागर ने की। इस अवसर पर चौधरी बंसीलाल पार्क के केयरटेकर वरिष्ठ नागरिक सुंडाराम की अध्यक्षता मेंदोपौधे रोपित किए गए।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा.धर्मवीर नागर ने कहा कि स्व.पंडित संतराम शर्मा हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेता रहे हैं। उन्हें समाज के लोगों की भलाई के लिए जाना जाता रहा है।  वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व हिमाचल सरकार में मंत्री थे। इस अवसर पर नत्थूराम सैनी, राजकपूर वाल्मीकि,बनवारी लाल लखेरा, श्रीपाल वर्मा, रणसिंह सभ्रवाल, साधुराम पचेरवाल,सुंडाराम पचेरवाल, लखमीचंद लडवाल, शेखर शर्माव धर्मवीर नागर को शाल ओढाकरव माला पहनाकर सम्मानित किया। श्रद्धांजलि सभा मेंसत्यप्रकाश बंसल प्राचार्य, डा.मनोज दादरवाल, डा.मधु, अमूल नेहरा, जितेंद्र धारीवाल, जीवन ज्योति फाऊंडेशन के प्रधान सोमवीर शर्मा, श्रुति, आंचल, विपिन, अक्षय, दीपक खुंडिया, प्रेम मारोठिया, चेतराम, हेमंत सैनी, सुमेर सिंह कलैक्टर, गौरीशंकर भारद्वाज, रणसिंह सिगड़,  राधिका शर्माव कार्तिक शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *