पटौदी विधानसभा क्षेत्र की नई पहचान धरना सिटी बना

रणघोष अपडेट. गुरुग्राम

         जिले का पटौदी विधानसभा क्षेत्र इस समय धरनों का क्षेत्र बन कर रह गया है , आपको बता दें कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 1-2 नहीं बल्कि 5-5 धरना प्रदर्शन चल रहे हैं लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है , लोगों की समस्याओं से शासन और प्रशासन को कोई सरोकार नहीं करें  

एक और काफी लंबे समय से अट्ठारह सौ 10 एकड़ जमीन की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हुए हैं, वहीं मानेसर नगर निगम को भंग करने के लिए लोग धरने पर बैठे हैंबात  पटौदी शहर की करें, तो पुराने शेरशाह सूरी मार्ग पर अंडरपास या फ्लाईओवर की मांग को लेकर ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे हैं पटौदी के बीचोबीच बिलासपुर चौक से कुलाना तक फोरलेन मार्ग बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर के विरोध में आज व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन जताते हुए सुबह से धरने पर बैठे हुए हैं पटौदी नगर परिषद में जोड़े गए  जनौला गांव से सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांग को लेकर पटौदी एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पहुंचने पर पता चला कि ना हीं एस.डी.एम मौजूद है, ना ही तहसीलदार मौजूद है और ना ही नायब तहसीलदार मौजूद है, हालांकि आज सोमवार का दिन है काफी संख्या में लोग अपने कार्य करवाने के लिए भी पहुंच रहे थे ,लेकिन जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को लगी उन्होंने एस.डी.एम कार्यालय के बाहर धरना देख कर बैठ गए काफी समय बाद नायब तहसीलदार सुरजीत कुमार पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से ज्ञापन लिया   ग्रामीणों का कहना है कि पटौदी नगर परिषद में सम्मिलित जनौला गांव को बाहर किया जाए क्योंकि जब से गांव नगर परिषद का हिस्सा बना है तब से गांव की हालत बद से बदतर होती जा रही है किसी प्रकार की कोई सुविधा प्रशासन द्वारा मुहैया नहीं कराई जा रही गलियों में पानी भरा खड़ा है साफसफाई की कोई व्यवस्था नहीं है सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल और केवल झूठा आश्वासन दे रहे हैं 

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाता तब  तक गुरुग्राम पटौदी रोडजनौला बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन के साथसाथ आमरण अनशन किया जाएगा ग्रामीणों ने पटौदी एस.डी.एम को लिखित ज्ञापन देकर बताया कि गांव के 5 लोगों द्वारा आमरण अनशन की सूचना दी जा रही है जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक ये लोग आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *