पत्रकार अनिल सिहाग को दी भाव-भीनी श्रद्धाजंलि

जिला रेवाड़ी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिहाग, जिन्होंने विभिन्न टीवी चैनलों को अपनी सेवाएं दी, जिनका शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। जिले के पत्रकारों ने सोमवार को स्थानीय मीडिया सेंटर में दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दिवंगत की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। वे मूल रूप से गांव बोहका, जिला रेवाड़ी के रहने वाले थे और उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया गया। जानकारी के अनुसार के अनुसार उन्हें शनिवार की रात दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 47 वर्ष थी। वे अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए। इस मौके पर पत्रकार हंसराज वर्मा, बीडी अग्रवाल, नरेंद्र वत्स, धनेश विद्यार्थी व एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र भारती समेत कुछ अन्य पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार अनिल सिहाग को ईमानदार छवि का पत्रकार बताते हुए उनके समाज हित में की गई रिपोर्टिंग की सराहना की। वे हंसमुख और मिलनसार प्रवृति के इंसान थे। सामाजिक संस्था इलेक्ट्रोनिक एंड सोशल मीडिया एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकार अनिल सिहाग की समाज के प्रति दी गई सेवाओं को याद किया गया। एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र भारती की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह निनानियां, हंसराज वर्मा, नरेंद्र वत्स, बीडी अग्रवाल, सुरेंद्र गौड़, राजेश कुमार भगत, राजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, दिनेश चैहान, राजकुमार, पंकज प्रजापत, अंबेडकर सेवा समिति हरचंदपुर के प्रधान राजनारायण जाटव, डीपीआरओ कार्यालय से कर्मचारी राजेश कुमार ने दिवंगत को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *