पशु प्रेम की मिसाल, मौत के बाद किया अंतिम संस्कार

जहां एक ओर शहरों में लावारिश पशुओं से लोग परेशान दिखते हैं। वहीं दूसरी ओर कस्बे के गाँव खरखड़ा के ग्रामीणों ने पशु प्रेम की मिसाल पेश की है।  बीमारी की वजह से एक सांड की मौत होने पर पूरे विधि-विधान के साथ ग्रामीणों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया। सांड के शव को पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार करने के बाद शोक की रस्म अदायगी भी की गई। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर सांड को अंतिम विदाई दी

गाँव खरखड़ा निवास सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश यादव ने बताया कि शिवरात्रि के दिन सुबह ही वर्षो से गांव में रहने वाले एक सांड की बीमारी के चलते मौत हो गई,यह सांड काफी वर्षो से गाँव मे ही रहकर लोगों का प्रिय बना हुआ था व बच्चे प्यार से इसे नंदी कहकर बुलाते थे,ग्रामीणों का इस नंदी के प्रति विशेष लगाव होने के चलते ही स्थानीय निवासी डॉ सरजीत सिंह,हरिसिंह,रामोतार, महाबीर सिंह दलीप सिंह आदि द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर सांड का अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही भोले बाबा की पूजा का आयोजन कर भजन-कीर्तन के बाद सांड की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई। जिसमें गाँव की पुरुषों व महिलाओं सहित सामाजिक लोगो ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *