पिता की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता :- एसडीएम दिनेश

महेंद्रगढ़ के एसडीएम दिनेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा के पिता सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक रतन लाल शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे जंहा उन्होंने दिवंगत मुख्याध्यापक रतन लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पिता की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। जब पिता का साया सर से हटता है तो मानो परिवार की एक बार दुनिया ही बदल जाती है लेकिन फिर भी हिम्मत रखते हुए धैर्य से सभी कार्य करने पड़ते है। यह दुनिया का दस्तूर है जो आया है वह जायेगा।

हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक, सामाजिक न्याय मंत्री के मीडिया सलाहकार राजेश यादव व कवि शैलेंद्र सिंह शैली एडवोकेट ने कहा कि गुरूजी एक धनाढ़य व्यक्तित्व के धनी थे। जब भी उनसे मिलते थे तब ही उनकी बातों से एक नई ऊर्जा के साथ कुछ नया सीखने को मिलता था। श्रदांजलि देने वालों में गौसेवा आयोग के पूर्व सदस्य दयाशंकर तिवाड़ी,  नगरपालिका के पूर्व प्रधान बिजेंद्र यादव, राजकुमार यादव, महेन्द्र चामधेड़ा, पवन खैरवाल, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन मित्तल, नवल शर्मा, पवन धरषुवाला, सेठ धन्ना राम मांढ़ई, रामलीला परिषद के प्रधान अतुल दीवान, सुभाष डागर आरएसएस, एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शास्त्री, महाबीर भांडोर, मनोहर झुकिया, मास्टर अमर सिंह यादव, ओमप्रकाश बवानिया, पोहप सिंह यादव मोदाश्रम के प्रधान बच्चन सिंह, राजकुमार कौशिक, दिनेश दत्त, राकेश बाऊजी, सतीश पाटोदिया, ग्यारसी लाल जांगड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *