पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने फिर बोला हमला

धारूहेड़ा की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी, 187 वोट लेने वाली जजपा पर दांव खेल दिया, यह पतन की शुरूआत


रणघोष खास. रेवाड़ी

 पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने एक बार फिर भाजपा- जेजेपी पर बड़ा हमला बोला। कापड़ीवास ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में धारूहेड़ा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याशी को महज 187 वोट मिले। अब यही जेजेपी भाजपा से गठबंधन की शर्तों के तहत धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन से लेकर सभी 17 वार्डों में सिंबल पर लड़ रही है। दूसरा भाजपा ने भी साबित कर दिया कि धारूहेड़ा में उसका वजूद खत्म हो चुका है। या वह इस क्षेत्र के मतदाताओं को अपना नहीं मानती है। इसलिए भाजपा ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा।  यह भाजपा पतन के साफ नजर आ रहे संकेत हैं। भाजपा चुनाव आते ही उसी टहनी को काटना शुरू कर देती है जिस पर खड़ी हुई है। नगर परिषद रेवाड़ी में चेयरपर्सन उपमा यादव पत्नी सतीश यादव के समर्थन में प्रचार में जुटे कापड़ीवास ने कहा कि जिस भाजपा को हमने खून पसीने से मजबूत किया उसका पतन भी अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो धारूहेड़ा नपा चुनाव में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को उतारने की हिम्मत क्यों नही दिखाई। ऐसा गठबंधन में कभी नहीं देखा गया कि पूरी तरह से पार्टी किसी चुनाव क्षेत्र से पूरी तरह खुद को अलग कर ले। उन्होंने कहा कि कमाल देखिए जिस जेजेपी ने विधानसभा चुनाव में महज 186 वोट हासिल किए वह अब नपा चेयरमैन के साथ 17 सभी सीटों को जीतने के लिए मैदान में उतर चुकी है। मतदाता इतना नासमझ नहीं है कि वह कुछ नहीं समझता। जाहिर है भविष्य में भाजपा धारूहेड़ा में जनता से बात करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाएगी। उसने यहां की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *