पैर पसार रही कोरोना की दूसरी लहर, 24 राज्यों में हुआ नए कोरोना केसों में इजाफा

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। देश के कुल 36 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में 24 राज्यों में कोरोना केस में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इन राज्यों में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तो कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में 300 से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

मार्च में 1 से 7 मार्च तक के नए केस पर नजर डाले तो 64657 नए केस सामने आए हैं। इस तरह से देखे तो महाराष्ट्र में पिछले साल अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के बाद कोरोना केसों में सबसे बड़ी उछाल है। वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते पंजाब में 22 हफ्ते बाद पिछले सप्ताह में कुल 6215 नए केस दर्ज हुए हैं।

पिछले हफ्ते कोरोना के नए केस के मामले में केरल दूसरे स्थान पर है। केरल में पिछले हफ्ते कुल 17924 नए केस सामने आए थे। हिमाचल प्रदेश में पिछले सप्ताह से पहले वाले सप्ताह की तुलना करने को कोरोना के नए केस में 82 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। जबकि पंजाब में 67 और हरियामा में 65 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

वहीं, पूरे देश पर नजर डाले तो मंगलवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 1285 की कमी आई है। इस अवधि में मृतकों की संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113, शनिवार को 108, रविवार को 100 और सोमवार को 97 दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15388 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 16596 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 10899394 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1285 से घटने से 187462 हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *