फदनी के जेबीटी शिक्षक विनय कुमार यादव हुए सम्मानित

स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या को 10 से 70 तक पहुंचाया


गांव फदनी में ग्रामीणों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला फदनी के अध्यापक विनय कुमार यादव को सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब विनय कुमार की पोस्टिंग गांव फदनी के स्कूल में हुई थी उस समय स्कूल  शिक्षण एवं शिक्षार्थी के स्तर पर काफी दयनीय स्थिति में था। स्कूल में कुल 10 से 15 विद्यार्थी थे और स्कूल बंद होने के कगार पर था। स्कूल को बंद करने के लिए पंचकूला से पत्र भी आ चुका था। स्कूल का दूसरा अध्यापक पदोन्नत होकर अन्य स्कूल में जा चुका था।ऐसे कठिन समय में विनय कुमार अध्यापक ने कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए न  सिर्फ स्कूल को बंद होने से बचाया अपितु एक सदृढ़ स्थिति में भी पहुंचाया। अध्यापक विनय कुमार ने कमेटी के सदस्यों के सहयोग से घर घर जाकर लोगों को समझाया तथा बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को अतिरिक्त समय देकर पढ़ाना आदि से ग्रामवासियों दिल जीता। आज स्कूल में बच्चों की संख्या लगभग 65 से 70 हो गई है। गांव के सरपंच जितेंद्र यादव ने अध्यापक विनय कुमार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट रमेश चंद्र एडवोकेट,कैप्टन रणधीर सिंह,अशोक कुमार, भगवत दयाल नंबरदार, रामानंद यादव, महेश कुमार, नित्यानंद यादव, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *