फल-सब्जियों के रिटेल व थोक रेट किए गए निर्धारित, अधिक वसूलने पर होगी कार्यवाही

सरकार व प्रशासन द्वारा कोविड महामारी के दौरान आम जन का राहत पहुंचाते हुए जिला में फलों व सब्जियों के रिटेल व थोक के रेट निर्धारित किए गए हैं।

रिटेल रेट-प्रति केजी

केला 30-40, अनार 70-110, अंगूर 80-100, आम 50-80, तरबूज 15-25, खरबूजा 20-50, मौसमी 65-85, नारियल पानी 70-80 रुपए

आलू, घीया, बैंगन 15-20, प्याज 15-25, टमाटर, पेठा 10-20, गोभी 22-35, टिंडा 30-40, अदरक 60-80, लहसुन 50-80, शुगर फ्री आलू व धनिया 20-25, नींबू 110-140, खीरा 15-30, करेला 20-30 रुपए प्रति केजी निर्धारित किए गए हैं।

थोक रेट-प्रति क्विंटल

केला 2000-2800, अनार 5000-9000, अंगूर 6500-7500, आम 4000-6500, तरबूज 1000-1500, खरबूजा 1000-3500, मौसमी 5000-6000, नारियल पानी 5500-6500, आलू 1000-1300, प्याज 1200-1700, टमाटर 600-1000, घीया 800-1300, गोभी 1400-2500, पेठा 700-1100, टिंडा 2000-2500, बैंगन 800-1200, अदरक 4200-5500, लहसुन 4000-6000, धनिया 1200-1800, नींबू 6500-11000, खीरा 800-2000, करेला 1500-2500, शुगर फ्री आलू 1300-1600 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए हैं।

यदि कोई दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक वसूलता है तो उसकी शिकायत 1950 पर करें। दुकानदारों को फलों व सब्जियों की दुकानों पर लिस्ट चस्पा करनी होगी, जो भी दुकानदार कालाबाजारी करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *