बंद हो चुकी एक अवैध स्टोन क्रेशर को दोबारा एनओसी देने पर गांव खातौली जाट के ग्रामीणों में भारी रोष

गांव खातौली जाट के एक स्टोन क्रेशर को अवैध रूप से दोबारा एनओसी देने पर गुस्साए सभी ग्रामीणों ने मिलकर एक भारी जनसभा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता गांव के वर्तमान सरपंच कृष्ण कुमार नें की व जिसमें पर्यावरणविद इंजीनियर तेजपाल यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे! ग्रामीणों ने हाथ उठाकर इंजीनियर तेजपाल यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर स्थिति में, हर वक्त साथ खड़े रहने का ऐलान किया। गौरतलब है कि गाँव खातोली जाट मे एक व कारोता मे स्थित दो, कुल मिलाकर तीन अवैध स्टोन क्रशरों के खिलाफ में अढ़ाई साल पहले इंजीनियर तेजपाल यादव की याचिका पर जाँच उपरांत इन तीनों स्टोन क्रेशरों क़ो एनजीटी नें 12 दिसंबर 2018 क़ो बंद करने क़ा आदेश दिया था जिस पर हरियाणा प्रदूषण नियन्त्रण विभाग, पंचकूला से इनकी एनओसी रद्द भी हो गयी थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद 24 जुलाई 2019 को 72 स्टोन क्रेशरों क़ो बंद करने के बड़े आदेश के बाद, फ़िर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद, इस खातोली जाट की स्टोन क्रशर को दोबारा उसी जमीन पर अवैध एनओसी दे दी गई जिसकी एनओसी पहले ही रद्द हो चुकी थी! पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना काल के संकट के चलते न्यायपालिका की परिस्थितिवश देरी का लाभ उठाकर भ्रष्ट तंत्र व क्रेशर मालिक  ने मिलीभगत करके यह एनओसी लेने का गलत कार्य किया जो कि पूर्णत: गलत था। गुस्साए सभी ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कहा कि जब हमारे गांव का बेटा युवा शिक्षित नौजवान इंजीनियर तेजपाल यादव काफी लंबे समय से सिर्फ गांव ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के पर्यावरण प्रदूषण को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है तो हमारे गांव में एक बंद हो चुकी स्टोन क्रेशर को दोबारा एनओसी देना कहीं न कहीं इस नौजवान के संघर्ष को कमजोर करने की गहरी साजिश है! इस भ्रष्ट तंत्र और भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रची गई इस साजिश को हम किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे! ग्रामीणों नें कहा कि आज स्टोन क्रशर से उड़ती हुई धूल से पूरे गांव में जीना मुहाल हो रखा है,  आज इतनी ज्यादा धूल स्टोन क्रेशरों से उड़ रही है कि स्टोन क्रेशर की उड़ती धूल से हमारी सरसों की फसल पकने के ऐन वक्त पर बिल्कुल खराब हो चुकी है व बर्बाद हो चुकी है! गांव के ग्रामीणों में भी टीबी दमा जैसी समस्याएं आ रही है और गंभीर बीमारियों की समस्या इस उड़ती धूल की वजह से एक विकराल रूप लेती जा रही है!  सभी ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नौजवान तेजपाल की याचिका पर 17 फरवरी 2021 को एनजीटी के आदेश पर सभी भ्रष्ट अधिकारी व हरियाणा सरकार आगामी तारीख से पहले जल्द से जल्द इस स्टोन क्रेशर को बंद करके सही जांच रिपोर्ट माननीय एनजीटी क़ो भेजें वरना ध्यान रहे गांव खातोली जाट के लोग नारनौल की सड़कों को फिर से दोबारा भारी संख्या में भरने में देर नहीं लगाएंगे! ज्ञात रहे कि खातोली जाट के आसपास के काफी ग्रामीण जिला स्तर पर लघु सचिवालय, नारनौल पर हजारों की संख्या में स्टोन क्रेशरों के विरोध में अपनी समस्या का परिचय दे चुके हैं का प्रदर्शन कर चुके हैं।तेजपाल यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ढिलाई बरत रहा है क्योंकि मेरी पिछली याचिका पर 3 दिसंबर 2020 को एनजीटी के आदेश को अभी तक जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार नें लागू नहीं किया गया है!  3 दिसंबर 2020 को माननीय एनजीटी ने अपने पुराने 24 जुलाई 2019 के आदेश को दोहराते हुए सभी 72 स्टोन क्रेशर को तुरंत बंद करने, संबन्धित भ्रष्ट अधिकारीयों पर कार्रवाई करने, महेंद्रगढ़ जिले के क्रेशर प्रभावित सभी सभी गाँवों की स्वास्थ्य जांच करने व 72 के अलावा ज़िले के बाकी सभी स्टोन क्रेशरों क़ो अन्य पर्यावरणीय पहलुओं पर जाँच के आदेश दिये थे! लेकिन इन तीनों पहलुओं में से जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार की अभी तक किसी भी पहलू पर कुछ भी कार्रवाई जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रही है। हमारी मांग है कि ना केवल उस जांच को जल्दी पूरा किया जाए व सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, बल्कि इसके साथ ही जो हमने नया मुकदमा खातौली जाट के स्टोन क्रेशर के खिलाफ अभी हाल ही में किया है जिस पर 17 फरवरी 2021 क़ो एनजीटी नें जो आदेश दिया है, उसकी तुरन्त पालन करें व इसको बंद करने का काम करें अन्यथा सभी संबंधित भ्रष्ट अधिकारी बड़ा कानूनी परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहें। इस मौके पर गांव खातोली जाट के वर्तमान सरपंच कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच सत्य प्रकाश नंबरदार, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, सुभाष नंबरदार, ढिल्लु नंबरदार, जगदीश जागेदार, विजय जागेदार, सूबेदार लालाराम, डॉ वेदप्रकाश, ऋषिराज, जीतू पंच, सुंदर पंच, कृष्ण सूबेदार, विनोद मास्टर, सतीश पहलवान, सज्जन टेलर , हवलदार अतर सिंह, जगन सिंह, अजय राव, बनी सिंह, कृष्ण कुमार, राम अवतार, लालाराम पटवारी, दुर्गा प्रसाद, जिले सिंह जेलदार, होशियार सिंह, हजारीलाल, शिवलाल व काफी युवा औऱ भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *