बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए विद्यालय में चलाया स्पेशल क्रेशकोर्सः- रमेश सैनी

नगर के मौदाश्रम  मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटर नेशनल स्कूल / बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में रविवार कोअभिभावकटीचर मीटिंगएवंपुरस्कार वितरण समारोह”  का आयोजन प्रातः 10 बजे एवं सायं 6 बजे दो चरणों में किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल प्रसाद बचपन हैड आफिस डिप्टी जनरल मैनेजर दिल्ली थे जबकि अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुज सक्सेना एकेडमिक ट्रेनिंग हैड दिल्ली एवं विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी भी वहां पहुंचे। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन के दौरान  बताया कि बच्चों के बैग के वजन को कम करने के लिए हमारे द्वारा पाठ्यक्रम को तीन समैस्टर में बांटा गया है इस विद्यालय में 28 फरवरी तक प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों की दाखिला फीस एवं वार्षिक फंड माफ किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना( हे हंस वाहिनी मां, वरदान हमें दे दो ) से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय पीआरओ अमरसिंह सोनी  के निर्देशन में बच्चों ने और भी अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ( जिनकी राहें हम तकते थे, मेहमान वो आज पधारे ) भी बहुत ही सराहनीय रहा। मंच संचालन का कार्य मैडम ज्योति शर्मा एवं सुमन शर्मा के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। अंत में प्रतिभाशाली बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों, अभिभावकों, बच्चों एवं मीटिंग में सहयोगी सभी स्टाफ कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान चेयरमैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान नियमित स्कूल नहीं लगने के कारण बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए हमारे विद्यालय में एक स्पेशल क्रेशकोर्स प्रारंभ किया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई के नुकसान भरपाई की जा सके। इस अवसर पर विद्यालय चेयरपर्सन निशा सैनी, पीआरओ अमरसिंह सोनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, एन आर बी स्कूल प्राचार्य राजकुमार यादव, किड्स गार्डन प्ले स्कूल रीना अरोड़ा सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *