बाबा भैरू मंदिर पहुंच कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल, लिया आशीर्वाद

सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने मंगलवार को बंसत पंचमी के उपलक्ष्य में खोल स्थित बाबा भैरू मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्या की देवी सरस्वती देवी के आशीर्वाद से ही हम शिक्षा हासिल करते हुए अपने मुकाम को हासिल करते हैं। ज्ञान एवं विद्या की देवी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। तत्पश्चात उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने बावल में किसानों के मसीहा सर छोटूराम की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ किसानों को आर्थिक रूप से बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। सर छोटूराम ने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण मंे लगा दिया औश्र उनके इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पिंकी यादव, चेयरमैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जित्तू चेयरमैन यशु, डॉ अरविंद, पवन मनेठी, बालकिशन ढाणी कोलाना आदि सहित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *