बाबा मोहनदास विकास मंच कमेटी का गठन, अनेक सामाजिक मसलों पर चलेगा अभियान

 बाबा मोहन दास मंदिर के प्रांगण में महंत महावीर दास के सानिध्य में सामाजिक बैठक हुई। जिसमें बाबा मोहन दास विकास मंच के नाम से एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में गांव में एक बड़े स्तर का पुस्तकालय बनवाना,  एक योग व्यायामशाला बनवाना, ग्राम की सामान्य समस्याओं जैसे साफ -सफाई, बिजली- पानी, सड़कें, वृक्षारोपण, सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, अशिक्षा आदि मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। महंत महावीर दास ने इस मौके पर मंदिर के 2 बड़े कमरे पुस्तकालय के लिए तुरंत प्रभाव से दे दिए। मीटिंग की शुरुआत मंदिर प्रांगण में महंत महावीर दास के हाथों से त्रिवेणी लगवा कर की गई। इसके पश्चात गांव के युवाओं ने बस स्टैंड एवं धर्मशाला के पास सड़क के बीचों बीच जो नाली कई माह से टूटी हुई थी उसको बीच में से ठीक करके उस पर एक लोहे की ग्रिल लगवाई। संस्था के सदस्यों एवं सभी ग्रामीणों ने इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रत्येक रविवार गांव के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का संकल्प भी लिया है। भविष्य में ग्राम भाड़ावास की खाली जगहों पर बड़े स्तर पर पौधारोपण करने का भी संकल्प मीटिंग में लिया है। मीटिंग में मुख्य रूप से डॉ. पवन भाड़ावास,चंद्रशेखर अजमेरिया, जितेंद्र मास्टर जी(नीँनु), संदीप बॉक्सर,  सुनील यादव, जसवंत सिंह, दिनेश, सुनील, आजाद सिंह, हेमंत, मनमोहन, परमवीर, कमल यादव एमबीए, हरकेश, मोनू, संदीप शर्मा,मास्टर अनिल, डिंपल, हरदीप, विपिन, चेतन तिवारी, मास्टर जितेंद्र, विष्णु शर्मा, दीपांशु, अंकुर आदि के अलावा अनेको युवा साथी उपस्थित 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *