बाबा साहेब की जयंती पर आन लाइन चित्रकला प्रतियोगिता होगी

भारतीय संविधान निर्माता , भारत रत्न पूजनीय डॉ .  बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अवतरण दिवस पर बाबा खेतानाथ युवा जागृति समिति *सामाजिक समरसता एवं बाबा साहेब अंबेडकर*विषय पर आन लाइन  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रही है । प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होगी प्रथम श्रेणी आयु वर्ग 10 से 12 वर्ष , द्वितीय श्रेणी का आयु वर्ग 13 से 16 वर्ष एवं तृतीय श्रेणी का आयु वर्ग 17 से 25 वर्ष । सभी वर्गों में प्रथम , द्वितीय विजेताओं को पुरस्कार एव प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से  सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी इसके लिये संस्थान ने अपनी वेबसाइट www.bknyuvajagriti.org पर ओर संस्थान के फेसबुक पेज पर पंजीयन के लिए लिंक सांझा कर दिया गया है । इसके अलावा  रजिस्ट्रेशन संस्थान की ई मेल आई डी bkn.yuvajagriti@gmail.com  पर 12 अप्रेल से 14 अप्रेल 2021 दोपहर 2 बजे तक करवाये । या अपनी कृति संस्थान के आधिकारिक व्हाट्सएप न 9416532405 पर भेजे ।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्थान ने लोगो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उक्त ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वही दूसरी और इस विसम परस्थिति में विद्यार्थी अवसाद की स्थिति से निकलकर स्वंय को रचनात्मक कार्यों में संलिप्त रखेंगे और वर्तमान युवा पीढ़ी को बाबा साहेब के संघर्ष और सामाजिक समरसता के प्रयासों के बारे में अध्ययन करने का मौका  मिलेगा । लोगो मे उक्त अभिनव कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है अभी तक 115 प्रतिभागी अपना पंजीयन करवा लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *