बीजेपी सरकार जनता की कितनी चिंता करती है यह साबित कर दिया : रजवन्त डहीनवाल

इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि  एक बार फिर 25 रुपए की वृद्धि ने आम जनता के रसोई का बजट बिगाड़ने का काम किया है। सरकार की नाकामियों की वजह  से पहले ही बढ़ती महंगाई से  मध्यम वर्गीय व गरीब परिवार की कमर टूटी पड़ी है। इसके बाद लगातार बढ़ रहे गैस के दामो से जनता बड़ी परेशान हैं। एडवोकेट डहीनवाल ने कहा कि जनवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए का उछाल आया था, इससे पहले 25 फरवरी को भी कीमत में उछाल आया । पहले 4 फरवरी को 25 व 14 फरवरी को 50 कीमतों में बढ़ोतरी हुई।  25 फरवरी को इससे पहले 25 की बढ़ोतरी हुई। अकेले फरवरी माह में गैस का दाम 100 बढ़ गया। पिछले 1 महीने में चौथी बार गैस सिलेंडर का दाम बढ़ना व 14.2 किलोग्राम वाले नान सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दाम में वृद्धि होने से सिलेंडर का दाम 821 रुपए होगया है जिससे आम जनता के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आमजन को पूरी तरह से तबाह किया हुआ है जिसके दामों में हो रही बढ़ोतरी से पहले ही  आम जनता परेशान थी। इसके ऊपर से रसोई गैस में बढ़ोतरी कर के  गरीब आदमी को  महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है । एडवोकेट डहीनवाल  ने कहा कि सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल हो गई जो सरकार आम जनता के हितों की बात करने के नाम पर सत्ता में आई थी अब वह चंद पूंजीपति घरानों की बात करती है जो भी कोई फैसला लेती है वह आम जनता के हितैषी ना होकर उन पूंजीपति परिवारों में हित में लेती है ।जिस कारण आमजन का इस  सरकार से मोह भंग हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *