बेंगलुरु में कोरोना विस्फोट, एक ही अपार्टमेंट के 103 लोग कोविड पॉजिटिव; सभी पार्टी में हुए थे शामिल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना विस्फोट हुआ है। एक अपार्टमेंट में रहने वाले 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, ये मामला एक पार्टी में शामिल होने के बाद आया है। खबरों के मुताबिक अपार्टमेंट के 435 फ्लैट्स में लगभग 1500 लोग रहते हैं। ये अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स बिलेकाहाल्ली में बोम्मनहल्ली जोन की सीमा में स्थित है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अपार्टमेंट में 6 फरवरी की पार्टी में करीब पांच सौ लोग जमा हुए थे।वहीं, केरल के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। 14 फरवरी को 4,092 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए जबकि 40 लोगों की मौत हुई। वहीं, सोमवार को 3,365 नए कोरोना के मामले मिले हैं। औसतन हर दिन राज्य में 3500 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मुंबई में भी लगातार हर दिन करीब पांच सौ नए कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मामलों को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *