बेहतर लिंगानुपात को लेकर ज्यादा सख्ताई और छापेमारी की जाए

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ऑफिस, अंतोदय सरल प्रोजैक्ट, पीसीपीएनडीटी/एमपीटी एक्ट, सक्षम हरियाणा और सीएम विण्डो से सम्बंधित कार्यो की प्रगति समीक्षा रिपोर्ट लेते हुए कहा कि प्रदेश के लिंगानुपात में सुधार के कारण आसपास के प्रदेशों में भी हरियाणा का दबदबा बना है। इसलिए भविष्य में इन अभियानों को लेकर और ज्यादा सख्ताई की जाए और छापेमारी की जाए। डॉ. राकेश गुप्ता  ने कहा कि ऑफिस को लेकर भी सभी कार्यालय अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसलिए कम्पोजिट स्कोर को बढ़ाने के लिए ऑफिस के तय मानकों के तहत इसे नियमित समय दें और इसे देखते रहें। उन्होंने कहा कि प्रति यूजर हर सप्ताह  इसे उपयोग में लाए और हर सप्ताह 5 नई फाईलें ऑफिस के तहत बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त और नगराधीश इस बारे साप्ताहिक समीक्षा करते रहें। हर 15 दिन में सम्बंधित उपायुक्त इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अंतोदय सरल की काफी सराहना हुई है। सम्बंधित जिले के नगराधीश इसके नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से जो भी शिकायतें भेजी जाती हैं उनकी टिकटिंग से सम्बंधित भी कमियां पूरी करें ताकि इसे और बेहतर बनाया जा सके। वीडियो कांफ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, सीटीएम रविन्द्र मलिक, सीएमजीजीए अम्बालिका खन्ना, डीआईओ मुकेश चावला, सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर बत्रा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *