ब्लैक फंगस के शिकार बच्चे भी; मुंबई में 3 की आँखें निकालनी पड़ीं

रणघोष अपडेट. मुम्बई से


अब तक अधिकतर शुगर के मरीज़ या फिर कोरोना की गंभीर बीमारी से उबरे व्यस्क लोगों के ब्लैक फंगस का शिकार होने की ख़बरें आती रही थीं, लेकिन अब लगता है कि बच्चों के लिए भी यह काफ़ी घातक है। महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस से संक्रमित तीन बच्चों की आँखें निकालनी पड़ी हैं। ब्लैक फंगस हाल में तब काफ़ी ज़्यादा चर्चा में रहा जब डायबिटीज जैसे कोमोर्बिडिटीज वाले कोरोना के मरीज़ों में इसके काफ़ी ज़्यादा मामले आए। कोरोना से ठीक हुए ऐसे लोगों में ब्लैक फंगस का ख़तरा ज़्यादा होता है। तो इन तीनों बच्चों में ऐसी दिक्कतें कैसे आ गईं? ब्लैक फंगस को तकनीकी भाषा में म्यूकोर्मिकोसिस कहा जाता है। लेकिन आम तौर पर यह ब्लैक फंगस के नाम से चर्चित है। यह एक दुर्लभ लेकिन गंभीर संक्रमण है। यह संक्रमण म्यूकोर्मिसेट नाम के एक फंगस से फैलता है। यह संक्रमण के शिकार किसी व्यक्ति से नहीं फैलता है, बल्कि म्यूकोर्मिसेट पर्यावरण में मौजूद होता है। यानी हर कोई सांस लेने पर इस फंगस के संपर्क में आ सकता है लेकिन संक्रमित वह व्यक्ति होता है जिसका शरीर इससे लड़ पाने में सक्षम नहीं होता है। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याएँ हैं या वे दवाएँ लेते हैं जो शरीर की रोगाणुओं और बीमारी से लड़ने की क्षमता को कम करती हैं। सामान्य तौर पर यह फंगस मज़बूत इम्यून सिस्टम वाले व्यक्ति के लिए बड़ा ख़तरा नहीं पेश कर पाता है। 

जिन तीन बच्चों की आँखें निकालनी पड़ी हैं उनमें से एक 4 साल, दूसरा 6 और तीसरा 14 साल का बच्चा है। वे तीनों कोरोना संक्रमित थे। 4 और 6 साल वाले बच्चे डायबिटीज के मरीज नहीं हैं जबकि 14 साल का बच्चा डायबिटीज की बीमारी से ग्रसित था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों बच्चों के अलावा 16 वर्ष का एक बच्चा भी ब्लैक फंगस का शिकार हुआ। डॉक्टरों के अनुसार वह कोरोना संक्रमण से पहले डायबिटीज से पीड़ित नहीं था, लेकिन कोरोना ठीक होने के बाद वह संक्रमित हो गया था। पेट में ब्लैक फंगस का इंफेक्शन था।डॉक्टरों का कहना है कि 14 साल की लड़की की आँख 48 घंटे के अंदर काली पड़ गई और फंगस नाक की तरफ़ भी फैल रहा था। उन्होंने कहा कि ख़ुशकिस्मत रही कि दिमाग में संक्रमण नहीं फैला। उन्होंने कहा कि 16 साल का बच्चा एक महीने पहले तक स्वस्थ था लेकिन कोरोना से उबरने के बाद उसे डायबिटीज की बीमारी हो गई और फिर ब्लैक फंगस का संक्रमण हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *