मंगलवार को राता स्कूल में महिलाओं को सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पढ़ाई के साथ हुए कार्यक्रम

 राता राजकीय स्कूल में महिला दिवस के मौके पर छात्रा एकता ने कार्यवाहक प्राचार्य की जिम्मेवारी का निर्वहन किया तो 12 वीं कक्षा की छात्रा नचिता ने शारीरिक शिक्षक की भूमिका निभाई
कार्यक्रम में छात्राओं का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बाद भी पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राता कलां में महिला सशक्तिरण को बढ़ावा देने के लिए पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सोमवार के बाद मंगलवार को भी अनेक कार्यक्रम हुए। जिसमे स्कूल की 12 वीं कक्षा की छात्रा एकता ने एक दिन के कार्यवाहक प्राचार्य की जिम्मेदारी का निर्वहन आत्मविश्वास से किया। वही 12 वीं कक्षा की छात्रा नचिता ने शारीरिक शिक्षक की भूमिका निभाई और इनका सहयोग 12वीं की छात्रा मोनी व नौवीं की छात्रा मन्नू ने किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहां की आज प्रत्येक क्षेत्र में नारी शक्ति अपना परचम फहरा चुकी हैं। आज का दिन नारी जाति के लिए गौरव का व सम्मान का दिन है। इससे छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए की हम आत्मविश्वास को अपनाकर अपने जीवन का सर्वांगीण विकास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगी और अपने विद्यालय, गांव ,समाज व देश का नाम रोशन करेंगी। प्राचार्य ने कहा कि स्कूल में महिला सशक्तिरण को बढ़ावा देने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ ये कार्यक्रम  होते रहेंगे। स्कूल इन कार्यक्रमों की प्रेरणा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुभ विराट की पहल से प्रेरणा लेते हुए व खंड शिक्षा अधिकारी अटेली संतोष चौहान के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन  पर विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल संचालन में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाली होनहार छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन डॉ. रणपाल सिंह चौहान व हिंदी प्रवक्ता सोमदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मौलिक मुख्याध्यापक भाग सिंह , हसला ब्लॉक प्रधान प्रवक्ता हंसराज, सुशीला ,लालचंद , सोनू यादव, बाबूलाल, सत्यवीर यादव, रामपाल शास्त्री, शारीरिक शिक्षक दयानंद, एबीआरसी सरला, कंप्यूटर अध्यापिका निशा व संदीप आदि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *