अटेली विधायक सीताराम यादव ने सदन में अटेली तहसील को उपमंडल का दर्जा देने का मुद्दा उठाया

मंडी अटेली


अटेली विधायक सीताराम यादव ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के प्रश्न काल में अटेली तहसील को उपमंडल का दर्जा दिये जाने की जोरदार मांग रखी। अटेली उपमंडल के लिए निर्धारित मापदंडो को पूरा करता हैं। दो बार जिला उपायुक्त से फिजीबिलिटी हो चुकी हैं। बताया। प्रश्न काल में विधायक सीताराम ने विधानसभा में कहा कि अटेली तहसील के अंतर्गत 53 गांव, 1 लाख 30 हजार की आबादी, 25545 हेक्टेयर भूमि आती हैं। इसलिए मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्री जल्द अटेली को उपमंडल का दर्जा देने का अमलीजामा पहनाये। प्रश्र का उतर देते हुए उपममुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर अटेली उपमंडल बनने के  मापदंड पुरा करता है तो गठित कमेटी इस पर गंभीरता से विचार करेगी। उपमंडल केे आबादी, पटवार सर्कल, जिले से दूरी तमाम विषयों को देखा जाएगा तथा 1 अप्रैल 2021से फिर लेन बाउंड्री शुरू हो रही है तथा जनगणना का कार्य फिर से शुरू होगा। कमेटी इससे पहले कमेटी गंभीरता से विचार कर अगर मापदंड पूरा हुए तो इसे दर्जा दे दिया जाएगा। बता दें कि अटेली उपमंडल को लेकर काफी समय  यह मुद्दा बना हुआ हैं, विपक्ष के नेताओं के अलाव हाल ही में अटेेली तहसील के अधिवक्ताओं ने उपमंडल की मांग को लेकर 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक हड़ताल करने पर अटेली से चुनावों में दूसरे नंबर पर रहने वाले बसपा नेता ठाकुर अतरलाल के अलावा कांग्रेस नेता राज अर्जुन सिंह ने अपना समर्थन देने की घोषणा की थी। इसके उपरांत विधायक सीताराम ने अधिवक्ताओं व दूसरे लोगों को अटेली को उपमंडल दर्जा दिलाने की प्रक्रिया चलने तथा जल्द इस सबडिवीजन बनने का आश्वान देने के भरोसे पर हड़ताल व धरने को खत्म करवाया था। देखना है कि अब अटेली को यह तोहफा कब मिलता हैं। 7 साल पहले तत्कालीन सीपीएस अनीता यादव ने अटेली विधानसभा के कस्बे कनीना को सब डिवीजन बनवा दिया था जबकि अटेली के नाम से विधानसभा, उपतहसील व अन्य प्रशासनिक कस्बा पहले से होने के बावजूद यह मसला लगातार उठता आ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *