महेंद्रगढ़ में सीएम लिख गए भाजपा की पटकथा, पंडित जी अपने रोल को लेकर कंफ्यूज

रणघोष खास. सुभाष चौधरी


मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर का जनसंवाद कार्यक्रम महेंद्रगढ़ जिले में 2024 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की पटकथा लिखकर चला गया। इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ऐसी भूमिका में नजर आ रहे हैं जहां सबकुछ होते हुए भी उनके हाथ में कुछ नहीं है। सीएम से उनके संबंध इस कार्यक्रम में दिखावी तौर पर संतुलित नजर आए लेकिन अंदरखाने एकदम उलट इशारा कर रहे थे। नांगल सिरोही कार्यक्रम से पूर्व सीआईए पुलिस ने जिन दो सरपंचों के खिलाफ मामला दर्ज किया था उन्हें प्रो. रामबिलास शर्मा ने आने का न्यौता दिया  था जबकि पुलिस की खुफिया एजेंसी उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए रोक रही थी। इसका मतलब पुलिस की नजर में ये सरपंच सीएम के कार्यक्रम व्यवधान डालने के मकसद से आ रहे थे जबकि प्रो. रामबिलास शर्मा उन्हें आने के लिए बार बार दबाव बना रहे थे। यह खुलासा स्वयं सरपंचों ने पत्रकारों से बातचीत में किया। इसका मतलब इस जिले में राजनीति की महाभारत के कौरव- पांडव सभी किरदार भाजपा में ही है। कांग्रेस-  जेजेपी- इनेलो- आप एवं अन्य दल तो तमाशीन होकर नजारा देख रहे हैं। यहां बता दें कि जब  2014 से पहले हरियाणा में भाजपा की सरकार नहीं थी उस समय प्रो. रामबिलास शर्मा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सबसे प्रभावशाली नेता थे। स्थिति यह भी रही कि उस समय संगठन मंत्री के तौर पर मनोहरलाल खटटर को प्रो. शर्मा से मिलने या बातचीत करने के लिए इंतजार करना पड़ता था। सीएम नहीं बनने का मलाल भी पूर्व शिक्षा मंत्री मंचों पर बयां करते रहे हैं। इन दोनों सीनियर नेताओं में सरकार होते हुए भी जो तालमेल होना चाहिए था उसमें भी साफ दूरियां नजर आ रही थी। दूसरे शब्दों में कहे तो दोनों नेताओं ने अवसर मिलने पर एक दूसरे की हैसियत बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नांगल सिरोही में सीएम ने भाजपा के उन नेताओं को ज्यादा तव्वजो दी जो पंडित जी के लिए राजनीति चुनौती के तौर पर नजर आ रहे थे। प्रो. शर्मा के राजनीति विरोधी महेंद्रगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दी महेंद्रगढ़ सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने पगड़ी पहनाकर सीएम का स्वागत किया। यहां बता दे किं कंवर सिंह यादव ने पंडित जी के सगे भाई राजेंद्र शर्मा को बैँक में चेयरमैन बनने से रोककर खुद की मजबूत दावेदारी पेश कर इस पद को हासिल करने में सफल हुए थे। वे अब नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव की टीम में हैं। डॉ. अभय सिंह महेंद्रगढ़ जिले में भाजपा के ऐसे नेता के तोर पर स्थापित हो चुके हैं जिसमें पार्टी अपनी मजबूती देखती है। इसलिए सीएम ने नांगल चौधरी की मांगों को हमेशा प्राथमिकता पर रखा है। पंडितजी का नांगल चौधरी में हुए कार्यक्रमों में नहीं जाना यह बताता है कि यहां पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।  वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव भी कदमताल करते हुए डॉ. अभय सिंह के साथ भाजपा को सीएम की छाया में विस्तार दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले समय में पंडित जी के सामने कांग्रेस व अन्य दलों से ज्यादा अपनी ही पार्टी के अंदर एवं बाहर जबरदस्त चुनौतियां मिलने जा रही है। इसमें कोई दो राय नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *