महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करें सरकार : राव दानसिंह

कांग्रेस विधायक राव दानसिंह ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर में जिस तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुली है, उससे सीख लेकर प्रदेश सरकार को महेंद्रगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना चाहिए। इसके लिए महेंद्रगढ़ में 150 बेड का हॉस्पिटल व ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करें ताकि लोगों को समय रहते बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और उनकी कीमती जान को बचाया जा सके ।  राव दानसिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिलने के कारण जहां लोगों को दूरदराज के इलाकों में जाकर इलाज करवाना पड़ा व बहुत से लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। यदि केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को सरकार समय रहते बना देती तो जिला महेंद्रगढ़ व आसपास के जिलों के लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाती परंतु सरकार की बेरुखी के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। राव दानसिंह ने कहा कि अब कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में चर्चाएं जोरों पर हैं । इसलिए सरकार को समय रहते महेंद्रगढ़ क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ ढांचे को मजबूत बनाना चाहिए ताकि लोगों को पिछले दिनों जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा उन समस्याओं से दोबारा से जूझना ना पड़े । राव दानसिंह ने लोगों से अपील की कि जिस तरह से उन्होंने लॉकडाउन के दौरान गाइडलाइन का पालन किया उसी तरह से सचेत रहकर अपना, परिवार  व समाज को इस विपदा से बचाना है। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 के केस कम आ रहे हैं परंतु इस समय हमें और ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। सभी लोग जागरूकता का परिचय देते हुए सावधानी बरतें । सभी को मिलकर इस विपदा से लड़ना है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *