मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच ने सरकारी अस्पताल में लगाई ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइज मशीन

महेंद्रगढ़ में मास्टर जयनारायण सांस्कृतिक मंच ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिये ऑटोमैटिक हैंड सैनेटाइज मशीन सीएमओ डॉ. अशोक कुमार व डॉ. प्रदीप यादव की उपस्थिति में भेंट की। यह मशीन 8 लीटर सैनिटाइजर भरने की क्षमता की है और सेंसर से ऑपरेटेड है। सीएमओ ने मंच द्वारा इस तरह की मशीन लगवाने के कदम को सरहाया और कहाकि इस समय सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे सभी प्रयास सराहनीय है। मंच के संस्थापक सुधीर दीवान ने कहाकि इस समय देश बड़े ही संकट की घड़ी में है सभी को आगे आकर जिससे जो बन पड़े वह समाजहित में कार्य करना चाहिए। मंच के प्रधान नरेश जोशी ने कहाकि मंच के सभी कार्यकता कोरोना काल मे लोगों की सेवा में जितना उनसे बन पड़ रहा है वह कर रहे है। मंच के इस तरह के प्रयास की नरेश चेयरमैन, बसंत सेठ, महेंद्र चामधेड़ा, संदीप मालड़ा, रामावतार शास्त्री, सुरेश मक्कड़, सुरेश लवानिया, सुंदर असोदिया, अशोक यादव आदि ने प्रशंसा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *