मुंड़िया खेड़ा के योगेन्द्र का एसएमएस जयपुर में एमबीबीएस के लिए चयन

ग्रामीण आंचल में रहकर एक महान उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र योगेन्द्र का प्रसिद्ध एसएमएस जयपुर में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। छात्र की इस उपलब्धि पर मुंड़िया खेड़ा के सरपंच अर्जुन, डीएसपी श्रीराम सिंह पंच, ज्योति देवी, जतिन जितेन्द्र सहित अन्य ग्रामीणों ने छात्र को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र योगेन्द्र ने बताया कि उसका एमबीबीएस के लिए देश के जानेमाने मेडिकल कॉलेज एसएमएस में चयन हुआ है। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत योगेन्द्र के दादा गौमतीलाल ने बताया कि योगेन्द्र शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है और दसवीं बोर्ड कक्षा में भी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे तथा ग्यारहवीं तथा बाहरवीं कक्षा में आरपीएस स्कूल में पढ़ाई करते हुए केवीपीवाई परीक्षा कि लिखित और साक्षातकार परीक्षा पास कर स्कोलरशिप हासिल कर रहा है साथ ही बारहवीं कि बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केवल अपने पहले प्रयास में ही एमबीबीएस क्वालीफाई किया बल्कि पूरे भारत में नीट परीक्षा में 125वीं रैंक लेकर गांव के युवाओं के लिए एक आदर्श स्थापित किया है। योगेन्द्र के पिता राजकुमार टेलरिंग का काम कर बच्चों का पालनपोषण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *