मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता के लिए बीईओ ने किया कुंड स्कूल का निरीक्षण

जीपीएस कुंड का भी हुआ निरीक्षण


कस्बा कुंड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक पाठशाला का आज निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता के लिए निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल, प्राचार्य राजकुमार जलवा, मुख्याध्यापक प्रेम सिंह गोठड़ा का कुंड स्कूल प्राचार्य सुनील यादव व स्टाफ ने स्वागत किया। निरीक्षण का उद्देश्य कुंड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी बनना है। इसको लेकर ही खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त दोनों स्कूलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बीईओ श्री खनगवाल व प्राचार्य राजकुमार जलवा ने विद्यालय की सभी लैबों, अटल टिकरिंग लैब, कंप्यूटर लैब, एनएस क्यूएफ लैब व पीसीए और ब्यूटी लैब का दाौरा किया। इसके अलावा मीड-डे-मील व समस्त रिकार्ड का निरीक्षण भी किया गया। विद्यालय में चल रही अतिरिक्त कक्षाओं को देखकर व सफाई व्यवस्था, अनुशासन व शिक्षा के माहौल को देखकर बीईओ ने स्कूल स्टॉफ की प्रशंसा की।

इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता बलवान सिंह, ओमपाल सिंह, बलबीर सिंह, प्रवक्ता सुमन यादव, रेणु यादव, राजेश चौधरी, नरेश यादव हुडिया, भूपेंद्र पायल, प्रमोद बाबू, हैडमास्टर महेश कुमार, सुभाष, हिना अरोड़ा, रितु चौधरी व देशराज माजरा भी उपस्थित थे। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी प्राथमिक पाठशाला कुंड भी पहुंचे। जहां कार्यवाहक मुख्य अध्यापिका अंजू बाला, सुषमा यादव व सरिता यादव ने बीईओ श्री खनगवाल व उनकी टीम का स्वागत किया। बीईओ ने स्कूल रिकार्ड को चैक किया व मिड-डे-मील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापिकाओं से बच्चों के अध्धयन कार्य पर भी पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अलावा बीईओ ने गोठडा, हरजीपुर, गोविंदपुरी व खोल स्कूलों का भी दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *