यूरो इंटरनेशनल स्कूल में लगा वैक्सीनेशन कैंप

WhatsApp Image 2022-02-14 at 15.39.42

यूरो इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी में 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए दूसरी डोज हेतु कोविड टीकाकरण  कैंप का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने हेतु 5 जनवरी को विद्यालय में टीकाकरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया था ।इसी क्रम में बच्चों के लिए दूसरी डोज हेतु इस कैंप का आयोजन किया गया।  विद्यालय में  डॉक्टर प्रीति , डॉक्टर सत्यवीर , एएनएम मीनाक्षी, एएनएम मुखलेश , शिवशंकर तथा  उनकी टीम के नेतृत्व में  कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप में विद्यालय के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस कैंप में विद्यालय के 200 विद्यार्थियों का  टीकाकरण किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर यादव तथा प्रधानाचार्य अनिल कुमार की देखरेख में हुआ। टीकाकरण के उपरांत विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर यादव के द्वारा चिकित्सक टीम का धन्यवाद किया गया तथा प्राचार्य अनिल अनिल कुमार ने बच्चों को सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *