राव इंद्रजीत सर्मथक, इनसो के पदाधिकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

राजनीति का अपना कोई साफ सुथरा चेहरा नहीं है। वह माहौल देखकर रंग बदलती है। 24 जनवरी को रेवाड़ी शहर में भाजपा- जेजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए। करने वाले कांग्रेसी- इनेलो नेता- कार्यकर्ता नहीं खुद सरकार में भागीदार नेताओं के समर्थक थे। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर- बाहर कुछ भी सामान्य नहीं चल रहा है।

IMG-20220124-WA0081

जेजेपी की महत्वपूर्ण ईकाई इनसो के पदाधिकारियों ने आर्मी में हो रही देरी को लेकर शहर में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर तरह तरह के आरोप लगाए। इस प्रदर्शन का नेतृत्व इनसो आईजीयू प्रधान रवि मसीत ने किया। कायदे से जो काम कांग्रेस- इनेलो को करना चाहिए था वह सरकार में सहयोगी जेजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। उधर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थित निवर्तमान जिला पार्षदों एवं जिला प्रमुख ने पंचायत चुनाव में हो रही देरी के लिए सरकार को जमकर घेरा। सीएम के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा। निवर्तमान जिला प्रमुख शशि बाला, उप जिला प्रमुख जगफूल यादव, सुमन पांडेय, आजाद नांधा, कांता देवी, अजय कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार का सीधा आरोप है कि सरकार पंचायत चुनाव को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो चुके हैं। पिछले साल फरवरी में उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। सभी तरह का चार्ज संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के पास आ चुका है। गांवों में समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन जनप्रतिनिधियों से सीधे तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो काम करने चाहिए थे वे नहीं कर पा रहे हैं। इन जनप्रतिनिधियों ने जिस तरह सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि एक तरफ इन समर्थकों के नेता सरकार की कार्यप्रणाली का दिन रात गुणगान कर रहे हैं वहीं जमीन पर हकीकत कुछ ओर ही नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *