रिटायर्ड प्राचार्य शिवताज सिंह ने बेटी का बनवारा घोड़ी पर बैठा कर बाजे-गाजे के साथ निकाला

गांव खामपुरा निवासी व हरियाणा आवाज फाउंडेशन के उपाध्यक्ष व रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. शिवताज सिंह ने अपनी बेटी सुजाता का घोड़ी पर बैठा कर हुडा कॉलोनी में बड़ी धूमधाम से बनवारा निकाला। विवाह देव सोने की परम्परा के बावजूद विवाह हषोल्लाास के बीच दहेज रहित सादगी से सोमवार को हुआ। यह बेटी अंग्रेजी साहित्य में एमए तथा बीएड पास हैं। परिवार जनों व आस-पास केे लोगों ने लडक़ी को घोड़ी पर बैठा बाजे-गोज के साथ परिक्रमा करवाई गई। जिसकी सर्वत्र प्रंशसा हो रही हैं। परिवार जन ने अपने अनुसार शादी का शुभ मुहूर्त निकाल कर सोमवार को विवाह सूत्र में बंध गई। प्रो. शिवताज ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि समाज वो प्रगतिशील व जिंदा हैं, जिस समाज की बेटियां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सम्मान हक पाती हैं। बेटी के सम्मान में सामाजिक बदलाव का ऐसा उपक्रम हर पढ़े लिखे से अपेक्षित है। बनवारें में बेटी को आशीर्वाद देने वालों में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट रामौतार चौधरी, एडवोकेट आर.एस.नाहर,  बी.सी.गोठवाल, बाबू बनवारी लाल, हैडमास्ट सुदंरलाल, मैनेजर लहरी राम, मैनेजर अशोक खिच्ची, देवेन्द्र जडोदिया, मैनेजर अरविंद कुमार, एडवोकेट दीपक चौधरी, हाइड्रोलॉजिस्ट राकेश कुमार, एडवोकेट रितेश, प्रोफेसर अंजू रानी, वंदना कुमारी, सुमन, विवेक कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार, अमरसिंह निमहोरिया, डॉ. अभिनव, एडवोकेट रेणु चौधरी आदि बेटी सम्मान और महिला सशक्तीकरण समर्थक में बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *