हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थी दीक्षारम्भ कार्यक्रम का होगा आयोजन

विशेषज्ञ वक्ता के रूप में प्रो. मारकण्डेय आहुजा लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक होंगे शामिल


हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार 24 फरवरी को विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में गुरूग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मारकण्डेय आहुजा व राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के निदेशक व वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा एवं विद्यार्थियों को श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में यह विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम नए विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति नई ललक पैदा करेगा, जिससे भविष्य में उनका लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश गुप्ता व उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मोनिका व डॉ. आनन्द शर्मा ने बताया कि अभिप्रेरण व दीक्षारम्भ कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पंजीकृत हुए नये विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन को नयी राह दिखाना है जिसके लिए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ के साथ-साथ विशेषज्ञ वक्ताओं के विचार सुनने को मिलेंगे। प्रो. दिनेश गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रॉक्टर, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रोवोस्ट, शैक्षणिक अधिष्ठाता, शोध अधिष्ठाता आदि भी सम्बोधित करेंगे और उनके भविष्य निर्माण संबंधी सुविधाओं व सम्भावनाओं से अवगत करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *