रेलवे कर्मचारियों को दी आग बुझाने की ट्रेनिंग, सावधानी से रोके जा सकते हैं हादसे

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। रेवाड़ी स्टेशन अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि गर्मी में तापमान बढ़ने पर अकस्मात किसी भी जगह आग लगने पर कर्मचारियों द्वारा तुरंत काबू पाया जा सके इसके लिए डयूटी के समय उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को आग बुझाने के बारे जानकारी होनी जरूरी है।किसी भी बड़ी आगजनी की घटना घटने पर दमकल की गाड़ी पहुँचने से पहले प्राथिमकता से आग पर कंट्रोल रख सके इस लिए सभी को आग बुझाने के संयंत्र चलाने आने चाहिए।इस प्रकार की जानकारी समय पर दी जाती रहेगी। स्टेशन अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को सावधानी बरतने और आसपास सुरक्षा बनाए रखने की हिदायत दी। इसके अलावा रेलवे परिसर में लगाए गए फायर एक्टींग्यूशर, पार्सल घर, प्लेटफार्म आदि में स्टाफ कर्मियों को रात के समय मोबाइल चार्ज करने से बचने, दस बजे से सुबह 6 बजे के दौरान मोबाइल चार्ज नहीं करने, रेलगाड़ियों के जनरेटर, एयर कंडीशन आदि की नियमित रूप से जांच करते रहने की हिदायत दी। गर्मी में शुष्क हवा चलती है। इस दौरान तेज हवा चलने से बिजली के तार, धूमपान करने वाले बीड़ी,  सिगरेट  के जले हुए अवशेष सूखी घास और कागजों में पड़ने से आगजनी के कारण बनते हैं। ऐसे में पूरी तरह सावधानी बरतने की जरूरत है। निजी जानकारी के लिए आग बुझाने के नियमों पालन करते हुए रेलवे में आग की घटनाओं के संबंध में आग बुझाने की ट्रेनिंग अभियान चलाया गया है। इसमें पार्सल,आरएमएस तथा टिकट कार्यालय के कर्मचारियों को आग से बचाव के संबंध में जागरूक कर जानकारी दी।ट्रेनिंग के समय उपाधीक्षक वाणिज्य दीपक यादव,मुख्य बुकिंग धर्मदेवी,सीआरएस पूर्णचंद चोपड़ा,हैड टीटी परमजीत सिंह,टीटीई सुषमा यादव,सुनीता,बुकिंग क्लर्क रोशनलाल व सरोज देवी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *