रेलवे विभाग ने स्टेशन पर कोविड में कामगारों को बांटी सहायतार्थ राशन किट

रेवाड़ी:कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक विषमता के परिदृश्य में स्टेशन पर कार्यरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए रेल प्रशासन हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है।इसी उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल की  डीआरएम मंजूषा जैन के दिशानिर्देशन में जयपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन सहित रेवाड़ी में भी कार्यरत स्टेशन के यात्री सहायकों(कुली)कैटरिंग वेंडरों, पार्सल वेंडरों एवं निजी ठेकेदारों के अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों, पार्किंग कर्मचारियों, पे एंड यूज के कर्मचारियों को राशन सामग्री तथा यात्री सहायकों को राशन के साथ आर्थिक सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अजित कुमार मीणा के द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि राशन सामग्रियों में प्रत्येक कर्मी को  10 किलो आटा,1किलो चने की दाल,1 किलो मूंग की दाल,आधा किलो खाने का तेल,2 किलो चावल,1किलो चीनी,1किलो नमक,2किलो सरसों तेल तथा मिर्च,धनिया,हल्दी,गरम मसाला और चाय पत्ती के एक एक पैकेट दिए गए।इस कार्य के लिए रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने आर्थिक सहयोग किया।इस कार्यक्रम में लगभग 100व्यक्तियों को खाद्य सामग्री व 9 यात्री सहायकों को 3हजार रुपये नगद सहायता के रूप राशी में दी गई।इस अवसर  डीसीएमआई राजकुमार शर्मा,स्टेशन अधीक्षक सतपाल सिंह,स्टेशन उपाधीक्षक वाणिज्य दीपक यादव, सीटीआई मनोज कुमार,देवेन्द्र कुमार,सीबीएस धर्मदेवी व सीबीसी सरोज सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *