रेवाड़ी विराट हस्पताल में 4 मरीजों की मौत के मामले पर गृह मंत्रालय व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान।

डीजी हेल्थ हरियाणा को   दिए जांच के आदेश।

डीजी हेल्थ हरियाणा ने रेवाड़ी सीएमओ को 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश


रणघोष अपडेट. हरियाणा. रेवाड़ी


रेवाड़ी के विराट हस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीज़ो की हुई मौत का मामला अब फिर से गरमा गया है। रेवाड़ी के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव ने गत दिनों विराट हस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की हुई मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। इस संदर्भ में मुख्य न्यायाधीश पंजाब एंड हरियाणा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को 23 वकीलों का हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र सीबीआई से जांच कराने के लिए भेजा था। जिस पर गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को संज्ञान लेने के लिए कहा। चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने आगे संज्ञान लेते हुए डीजी हेल्थ हरियाणा को इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। अब डीजी हेल्थ हरियाणा ने रेवाड़ी सीएमओ को उक्त मामले की जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। सुनील भार्गव का कहना है कि आखिर जिला प्रशासन इस मामले में ढील क्यों बरत रहा है। जब यह मामला घटित हुआ तब जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 48 घण्टे में जांच कर कार्यवाही करने की बात की थी मगर अब इस मामले को लगभग 50 दिन हो गए और जिला प्रशासन की जांच पूरी नहीं हुई आखिर क्यों? । ऐसा लगता है इस मामले में किसी उच्च अधिकारी की गलती को छुपाने के प्रयास किए जा रहें है। श्री भार्गव ने कहा कि इंसान की जान इतनी सस्ती नहीं हो सकती वे इस मामले पर चुप नहीं बैठेंगे और दूध का दूध पानी का पानी करवा कर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *