रोटरी क्लब ने महेंद्रगढ़ में लगाया वैक्सिनेशन का दूसरा कैंप, 600 लोगों को लगा नि:शुल्क टीका

देशव्यापी कोरोना वैक्सिनेशन अभियान को स्थानीय स्तर पर मजबूती देते हुए रोटरी क्लब की ओर से रामलीला परिषद के प्रांगण में  वैक्सिनेशन कैंप लगाया गया। कैंप के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम दिनेश कुमार व अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मुकेश मेहता ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसएमओ डॉ. कंवर सिंह उपस्थित रहे । कैंप में लोगों को दोनों वैक्सीन की  डोज दी गई।

मुख्य अतिथि एसडीएम दिनेश कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर टीकाकरण करवाना चाहिए। विशेष आमंत्रित सदस्य महेन्द्र सिंह देवनगर, अधिवक्ता बीएस शेखावत व डाक्टर रूपेंद्र ने कहा कि कोरोना से लड़ने में जहां नियमों का पालन जरूरी है वहीं वैक्सिन लगवानी भी उतनी ही जरूरी है। कार्यक्रम के संयोजक मनीष अग्रवाल, परमानंद गर्ग, पवन,वरिष्ठ सदस्य बसंत गोयल व  सुजान गुप्ता ने कहा कि लोग भी अपने साथियों, पड़ोसियों ओर रिश्तेदारों को भी वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करे। वैक्सिनेशन के बाद क्लब के अध्यक्ष मुकेश मेहता ने स्वास्थय विभाग की टीम के साथ-साथ कैंप की सारी व्यवस्था देख रहे वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा के साथ साथ विशेष सहयोग के लिए रामलीला परिषद के प्रधान अतुल दीवान, प्रवीण दीवान, पतराम यादव और वैक्सिन लगवाने आए लोगों का भी  शुक्रिया अदा किया गया। सभी सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम में आए डाक्टर संदीप सैनी, जसवंत, रणसिंह, सीनियर स्टाफ सरोज, कंप्यूटर ऑपरेटर विक्की व उनके साथ आए अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य बसंत गोयल, महेंद्र सिंह देवनगर, नवीन मित्तल, नरेश गोयल, शिवशंकर अग्रवाल, आनंद शर्मा, सुशील शर्मा, परमानंद गर्ग, राजकुमार कोटिया, गोपेश मेहता, सुजान गुप्ता, पवन तायल, राजेश लोहिया, सुरेश सैनी, नरेश जोशी, अजय बचिनी, डा. रूपेन्द्र, एडवोकेट बीएस शेखावत, सहित क्लब के सदस्यों के साथ व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, अजय सिगड़िया, पवन खैरवाल, रामलीला परिषद के प्रधान अतुल दीवान, अनिल कानोडिया, राजेंद्र पोपली, रमेश सैनी, राधेश्याम दिल्लिवान, सौरभ शर्मा, प्रियांशु यादव, अशोक बुचवासिया, सुमित मेहता सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *