लायंस क्लब ने रेलवे ग्राउंड में लगाए गए 111 पौधे, जारी रहेगा अभियान

पौधे लगाना वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उपयुक्त जगह पर पौधारोपण करते रहना चाहिएउक्त विचार आरपीएफ रेवाड़ी सहायक सुरक्षा आयुक्त अवतार सिंह तूर ने लायन्स क्लब रेवाड़ी द्वारा आयोजित पौधरोपण अभियान के अंतर्गत आरपीएफ बैरक रेलवे ग्राउंड में पौधरोपण करने के समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पौधे जब पेड़ का रूप धारण कर लेते है तब मनुष्य के साथ साथ पशु,पक्षियों जीव जंतुओं तक को लाभ मिलता है।सभी को छाया के साथ फल भी मिलता है।एएससी अवतार सिंह ने कहा कि पौधे लगाना जितना आसान है उतनी ही जिम्मेदारी से उनकी देखभाल करना जरूरी है।लायंस क्लब द्वारा लगाए पौधे इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान की देखरेख में जल्दी ही बड़े होकर छाया फल देंगे।इस अवसर उन्होंने लायन्स क्लब रेवाड़ी के पौधरोपण अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी पदाधिकारियों को नेक कार्य के लिए बधाई दी।आयोजित कार्यक्रम में आरपीएफ मित्र रमेश वशिष्ठ ने आरपीएफ सामाजिक संगठनों के जुड़ाव  लायन्स क्लब रेवाड़ी द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताते हुए कहा लायन्स क्लब ने आरपीएफ बैरक में पीपल, नीम, जामुन, पपीता, नींबू ,गुलमोहर अशोका, अमरूद, अनार आदि के 111पौधे लगवाकर प्रशंसनीय कार्य किया है।लायन्स क्लब के प्रधान लायन राकेश गर्ग ने कहा कि पौधारोपण के अलावा भी लायन्स क्लब जीवन मे उपयोगी साधनों को आमजन के लिए वितरण करने के लिए सैदव तैयार रहती है।उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में एक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। क्लब के जोन चेयरमैन आलोक सिंहल ने क्लब द्वारा चल रहे 500 पौधे लगाने के अभियान से परिचित करवाया। लायन क्लब के सचिव हेमंत सिंहल ने क्लब द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तैयार रहने का विश्वास दिलाया।कार्यक्रम के समापन पर लायन्स क्लब पदाधिकारियों ने एएससी अवतार सिंह तूर, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान आरपीएफ मित्र रमेश वशिष्ठ की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस  अवसर आरपीएफ  एसआई अशोक कुमार ने मंच संचालन करते हुए पौधों की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला।इस अवसर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान,एसआई अनिल कुमार गौतम,मेंटेनेंस इंचार्ज एचसी सुमेर सिंह,आरपीएफ मित्र विनोद पारीक,भारत भूषण, लोकेश गोयल एडवोकेट,दीपक सैनी,राजेश कुमार, अनमोल गुप्ता, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंहल आदि युवाओं ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *