लोगों को टीका लगवाने में एनएसएस स्वयंसेवक कर रहे मदद

आईजीयू  की एनएसएस इकाई द्वारा लगातार सहयोग जारी


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

इन्दिरा गांधी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लगातार देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के सहयोग में लगी हुईं हैं, रेवाड़ी शहर के साथ मंदपूरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर डॉ. दीपक गुप्ता व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुशान्त यादव व डॉ. भारती के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने मेडिकल स्टाफ का सहयोग किया।जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने वार्ड में जाकर ऐसे लोगों का सर्वे किया गया जो 45 या अधिक उम्र के है और जिन्होंने अभी तक टीका का पहला डोज भी नहीं लगवाया हैं, स्वयंसेवकों द्वारा उन्हें कोरोना निरोधी टीके के संबंध में फैली भ्रामक बातों में न आने व वैक्सीन अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया गया। आईजीयू स्वयंसेवक योगेश चौधरी ने बताया की कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतिया फैली हुई है उसे दूर कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है व टीकाकरण केंद्रो पर जारी टोकन सुविधा में लोगों को टोकन वितरित किया जा रहा हैं। आईजीयू कुलपति प्रो. एसके ग़खक्ड ने बताया कीं एनएसएस टीम द्वारा किए जा रहे कार्य पर विवि ही नहीं अपितु राष्ट्र के लिए गर्व करने का विषय हैं। इस अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहायक स्वास्थ्यकर्मीयो के साथ स्वयंसेवक पंकज चौधरी,नाहर सिंह,प्रदीप,नितिन व जीजेयू स्वयंसेवक अमित शर्मा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *