विद्यार्थी अपना लक्ष्य साधकर पढ़ाई करें : पवन कुमार

गांव खोल स्थित राजकीय बीएल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य और परीक्षा की तैयारी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खोल थाना प्रभारी पवन कुमार थे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य कमल सिंह ने की। इसके अलावा प्रवक्ता राजकुमार यादव, महेंद्र सिंह, जितेंद्र, विजयपाल अश्विनी निक्कू ने भाग लिया।

अपने संबोधन में इंस्पेक्टर पवन कुमार ने विद्यार्थियों को केवल अध्ययन कार्य करने के समय ही मोबाइल प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने परीक्षाओं की तैयारी हेतू टिप्स देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य साधकर पढ़ाई करें, क्योंकि अनुशासन और समय को ध्यान में रखकर पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी ही बुलंदियों को छू सकता है। लड़कियों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं के बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि अगर किसी भी छात्रा के साथ कोई ऐसी हरकत होती है तो बेहिचक तुरंत पुलिस को सूचना दे। प्राचार्य कमल सिंह ने थाना प्रभारी पवन कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समयसमय पर स्कूल में आकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *