विपक्षी दलों ने अपने स्वार्थ के लिए किसानों को गुमराह किया, करेंगे जागरूक

IMG_20210303_163653

भाजपा  संगठन पदाधिकारियों की बैठक बीकानेर कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी की अध्यक्षता में हुई।इस बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सत्यदेव यादव ने किसान आंदोलन के राजनीतिकरण पर चिंता जाहिर करते हुए किसानों को अपना अच्छा-बुरा समझने के लिए प्रेरित करने की रणनीति बनाई।  उन्होंने  उपस्थित कार्यकर्ताओ को कहा की यह किसान हितैषी अध्यादेश है। यदि किसानों को इसमें कहीं कमी लग रही है तो बताए। सत्यदेव यादव ने कहा कि किसानों की भावनाओं के अनुरूप कृषि कानूनों में संशोधन तो मंजूर है, लेकिन कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद करने की मांग मंजूर नहीं है। यदि किसान कृषि कानूनों में सुधार की गुंजाइश देखते हैं तो भाजपा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, लेकिन राजनीतिक जिद के वशीभूत होकर किसानों को इन कानूनों को रद कराने की जिद छोड़ देनी चाहिए। बैठक में विपक्ष द्वारा किसानों में फैलाए गए भ्रम को दूर करने व किसानों के अच्छे बुरे को समझाने के लिए मण्डल के कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारिया दी गई। कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष बाबुलाल  छाबड़ी ने कहा की कार्यकर्ता हर बूथ पर जाए और किसानों से मिल के विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे  भ्रम को दूर करे । कार्यकर्ताओ को किसान बिल पत्रक किसानों को देने के लिए भी मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा ।  इस दौरान प्रदेश किसान मोर्चा सचिव रामसिंह छाबड़ी, जिला आईटी प्रमुख नवीन कुमार, राजबीर पटेल, गजेंद्र यादव, महेश यादव, रमेश, ओमकार, बुद्धन,अमरसिंह नमरदार, देशराज, दान सिंह, रमकंवार, खुशीराम पच, रतिराम हवलदार,हंसराज,मनुराम, बीरबल सहित किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *