विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ. गीतिका मल्होत्रा को वार्डन, महिला छात्रावास का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

इन्दिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर प्रशासन द्वारा डॉ. गीतिका मल्होत्रा को रानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के वार्डन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने बताया कि डॉ. मल्होत्रा को समाज के क्षेत्र में काफी अनुभव है और उनकों यह कार्यभार सौंपने से महिला छात्रावास में सुधार के कार्याें के साथ-साथ विश्वविद्यालय के समाज विभाग के कार्याें में भी तेजी आएगी और विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।  इस पर डॉ. मल्होत्रा ने कुलपति महोदय को धन्यवाद करते हुए कहा कि जो उन्हांेने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसको मैं अपनी पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी व पूरी र्तव्यपरायणता एवं अनुशासन के साथ निभाउॅंगी। यहा यह बताना उल्लेखनीय है कि डॉ. मल्होत्रा ने पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ से समाज कार्य में स्नातकोतर गोल्ड मैडलिस्ट है। उन्होंने बाल श्रम में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से पीएच.डी की डिग्री प्राप्त की हुई है। इसके अलावा उन्होंने  दिल्ली यूनिवर्सिटी के उत्था प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के रूप में कार्य कर चुकी है और समाज के कार्याें के लिए वेस्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन जिला भिवानी के प्रशासन द्वारा भी सम्मानित की चुकी है। इसके अतिरिक्त वे यूनिसेफ की संस्था दिल्ली में वास   (WASH) की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर भी रह चुकी है और अब वे महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका अभियान, सौर उर्जा और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला रेवाड़ी के विभिन्न सस्थाओं के साथ समाज के कार्याें के लिए अपना योगदान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *