विद्यार्थियों को पढ़ाया जल संरक्षण का पाठ

पानी बचाने व सुरक्षित रखने के बताये टिप्स


जल जीवन मिशन के तहत चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम ने खंड के कौथल खुर्द ग्राम पंचायत के राजकीय विद्यालय में बच्चों को पानी बचाने व उसको सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। यह जानकारी देते हुए बीआरसी अनिता ने कहा कि खून के बाद जल ही एक ऐसा पदार्थ है जिसे ना ही किसी फैक्ट्री में तैयार किया जा सकता और ना ही इसको बनाया जा सकता है। इसका कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। इसलिए लंबे समय तक जीवन यापन करने व अपने जीवन को बचाने के लिए पानी का संरक्षण व सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। यदि पानी धरती से खत्म हो जाएगा तो जीवन की समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे नलों को खुला ना छोड़े, जितने पानी की आवश्यकता हो उतना पानी भरने के बाद टोंटी को बंद अवश्य करें। साथ ही नहाने में शॉवर का इस्तेमाल करने की बजाय बाल्टी का प्रयोग करें। दांतुन करते समय गिलास में पानी लेकर दांतुन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपनी माता-पिता को कहें कि घर की सफाई करते हुए समय पौचे का प्रयोग करें। कार-ट्रेक्टर, बाईक, स्कूटी आदि की सफाई करने के लिए गिले कपड़े का इस्तेमाल करें। बचे हुए पानी को पौधों में इस्तेमाल करें। इस तरह से छोटे-छोटे तरीकों से बहुत सारा पानी बचाया जा सकता है जिसे हम लंबे समय तक प्रयोग कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के उपस्थित स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ सक्षम युवा संगीता, मुनेश, शारदा, सरिता, प्रिति, रेखा, प्रेम, खूशबू, भागवती, शिव, अजीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *